‘भू-प्रमाण’ केंद्र का निर्माण धिमी गति से
निधि का वित्तिय विनियोग होने के लिए गुरुदेव युवा संघ की रहेगी नजर
यवतमाल /दि. 26– भूमि अभिलेख उपअधीक्षक कार्यालय में अब ‘भू-प्रमाण’ केंद्र का अब निर्माण होनेवाला है. इससे अभ्यागतो को सुविधा मिले, यही मकसद है. इसके लिए चार माह पूर्व यवतमाल उपअधीक्षक कार्यालय को 10 लाख रुपए की निधि प्राप्त हुई है. इस दृष्टि से सुविधा की पूर्तता नहीं हो पाई है. इस निधि का उचित तरिके से विनियोग होने के लिए गुरुदेव युवा संघ ने ध्यान देना शुरु किया है. निधि खर्च करते समय वित्तिय नियमावली का पालन न होने पर गुरुदेव युवा संघ की तरफ से जनजागृति की जानेवाली है.
अभ्यागत के लिए अभ्यागत कक्ष, स्वागत कक्ष तथा भू-प्रमाण केंद्र के निर्माण से जनता की सुविधा होने की दृष्टि से जमाबंदी आयुक्त कार्यालय द्वारा राज्य के भूमि अधीक्षक तथा उपअधीक्षक कार्यालय को तीन करोड रुपए की निधि वितरित की है. इसके मुताबिक यवतमाल जिले को 10 लाख रुपए निधि दी गई है. इस बाबत 12 दिसंबर को पत्र भूमि अभिलेख के आयुक्त ने सभी अधीक्षको को जारी किए है. निधि वितरित होने में चार माह पूर्ण होने के बावजूद यवतमाल उपअधीक्षक कार्यालय में केवल रंगरोगन का काम होता रहने से गुरुदेव युवा संघ ने तीव्र निराशा व्यक्त की है. उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय स्थल पर जनता की सुविधा की दृष्टि से स्वागत कक्ष व अभ्यागतो के लिए अभ्यागत कक्ष का निर्माण, जनता के लिए स्वच्छतागृह का निर्माण, सीसीटीवी कैमरे, नोटिस बोर्ड, फर्निचर, लैपटॉप तथा भूमि अभिलेख विभाग के कामकाज की जानकारी रहे. रिसेप्सनिस्ट की ‘आऊट सोर्सिंग’ द्वारा नियुक्ति करने के साथ ही कार्यालय के स्वच्छतागृह व कार्यालय स्वच्छता के लिए करार करना, केआयओएसके स्थापित करने आदि की स्पष्ट सूचना जमाबंदी आयुक्त ने की है. लेकिन इस सूचना का यवतमाल उपअधीक्षक विभाग द्वारा पालन न करने पर गुरुदेव युवा संघ की तरफ से जनचेतना निर्माण की जानेवाली है. इसमें गलती होने पर प्रभारी उपअधीक्षक निरंजन पवार को जिम्मेदार माने जाने की चेतावनी गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन में दी है. ज्ञापन सौंपते समय गुरुदेव युवा संघ के उपाध्यक्ष भाऊराव वासनिक, संगठक संघपाल बारसे, प्रल्हाद खोब्रागडे, सुहास कांबले तथा जगन उपस्थित थे.