अमरावती

बडनेरा विकास की श्रृंखला में पुल का निर्माण कार्य मंजूर

डॉ. अल्बिना हक फिरोज खान के प्रयास

अमरावती/दि.3- डॉ. अल्बिना हक फिरोज खान के अथक प्रयासों से बडनेरा विकास श्रृंखला में एक और विकास कार्य को मंजूरी मिली है. 80 लाख रुपए निधि से पुल का निर्माण कार्य मंजूर हुआ है. जुनी बस्ती बडनेरा अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में आने के बावजूद विकास की श्रेणी से बाहर था. रोड, नालियां, साफसफाई के लिए आज भी बडनेरा वासी हर दिन गुहार लगाते नजर आते हैं.
लॉकडाऊन की बिकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पहल फाउंडेशन की स्थापना डॉ. अल्बिना फिरोज खान ने इस जरूरतमंद उद्देश से की थी कि, लोगों को मूलभूत सुविधा, अनाज, पेट भर खाना, दवाई, बिजली, सड़कें, नालियां, साफसफाई, शासन प्रशासन कायदे के अनुरूप नागरिको का हक उन्हे दिलवाया जाये. बडनेरा विकास के लिये डॉक्टर अल्बिना फिरोज खान कोई अधिकारी पद पर ना रहते हुए भी अनेक करवाते है. जैसे बडनेरा में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की सुविधा की गई. मोहम्मदिया नगर, पाटील नगर में पानी बिजली की सुविधा करवाई. बडनेरा क्षेत्र में जनता की अनेकों समस्याओं का समाधान और शासन प्रशासन से जनता के लिए सदैव डॉ. अल्बिना फिरोज खान अग्रसर रहती है. इसी श्रेणी में बडनेरा जुने कब्रस्तान के लिए 56 लाख की निधि मंजूर करवाई जो कब्रस्तान विकास बडनेरा के नागरिको के सामने है. इस श्रंखला को आगे बडाकर अस्सी फूट रोड अल्मास नगर पटेल नगर मोहम्मदियानगर को जोडनेे वाला पुल मंजूर करवाया. पुल मंजूर करवा कर शासन प्रशासन से 80 लाख की निधि मंजूर करवाई. पूल बनने से क्षेत्र के नागरिकों को कठिनाई का सामना नही करना पड़ेगा. डॉ. अल्बिना फिरोज खान किसी किसी अधिकारिक पद पर ना रहते हुए भी विकास के लिये करोडों रुपये मंजूर करवाने में सक्षम रही. डॉ. अल्बिना खान इसका श्रेय पायल फाउंडेशन के हर सदस्य और बडनेरा के बुजुर्गों को देती है. डॉ. अल्बिना फिरोज खान का कहना है कि, बडनेरा के तमाम नागरिक सदैव उनका मार्गदर्शन और सपोर्ट करते है. उन्होंने कहा कि, वह बडनेरा क्षेत्र विकास के लिये हमेशा तत्पर रहेंगी.

Related Articles

Back to top button