केंद्रीय प्रयोगशाला का निर्माण अंतिम चरण में
इर्विन परिसर में होगी खून की सभी जांच एक जगह पर
अमरावती/दि.22- जिला सामान्य अस्पताल परिसर में केंद्रीय प्रयोगशाला का निर्माण अंतिम चरण में आ गया है. अगले दो माह में इमारत और उसके कुछ दिनों बाद प्रयोगशाला पूर्ण रुप से तैयार हो जाने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी. उन्होंने बताया कि, इस लैब में ख्ाून संबंधी सभी प्रकार की जांच एक ही जगह पर होगी. स्वाभाविक है कि वह मरीज और उनके रिश्तेदारों के लिए उपयोगी रहेगी. रिश्तेदारों को यहां-वहां भटकना नहीं पडेगा. इस लैब की बडी विशेषता यह है कि, 24 घंटे शुरु रहेगी जिससे रात बेरात काम पडने पर लैब में सेवा उपलब्ध होगी. सूत्रों ने बताया कि, अमरावती जैसी लैब नाशिक, औरंगाबाद और रत्नागिरी में भी स्थापित हो रही है.
* सीएस ने बताया
जिला अस्पताल के शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने बताया कि, केंद्रीय लैब का निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा. प्रदेश में ऐसी चार लैब बन रही है. जिले के मरीजों हेतु यह बडी उपयोगी रहेगी. तीन शिफ्ट में काम होगा. 8 से 10 टैक्निशीयन हमेशा रहेंगे. मानव संसाधन उपलब्ध करवाने का काम इमारत के बनकर पुर्ण रुप से तैयार होने के बाद होगा.
* खून की अनेक प्रकार की जांच
प्रयोगशाला शुरु होने पर रक्तजांच तत्परता से होगी. सीबीसी, एचबीसी, सिकलसेल, स्वैब, थूंक, विष्ठा की सभी प्रकार की जांच के अलावा टीबी, चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू की जांच इर्विन में ही हो जाएगी.
* 1.25 करोड की लागत
लैब के लिए केंद्र शासन ने 1.25 करोड फंड मंजूर किया है. जिसमें से 55 लाख की लागत से निर्माण और शेष 70 लाख में मशनरी खरीदी होगी. लैब का काम युद्धस्तर पर हो रहा है. शीघ्र ही प्रयोगशाला कार्यरत हो जाएगी. जिले की स्वास्थ्य सुविधा में इजाफा होगा.