![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/sunil-rana.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 25- बडनेरा चमन नगर अंडर पास में फूट ब्रिज स्थानीय परिसर के लोगों के सुविधानुसार करने के निर्देश सुनील राणा ने हाल ही में ठेकेदार को दिए. राणा ने अधिकारियों के साथ अंडरपास निर्माण कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. उस समय क्षेत्रवासियों ने शिकायतें बताई. दिक्कतें दूर करने का अनुरोध किया. सुनील राणा ने तत्काल ठेकेदार को नागरिको के हिसाब से निर्माण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मनमाना काम नहीं चलेगा. नागरिको की सुविधा को देखकर काम करना होगा. चमननगर से जुनीबस्ती की तरफ जा रहे रेल अंडरपास का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है.