अचलपुर जीवनपुरा का रोका गया सांस्कृतिक भवन का निर्माण तत्काल करें शुरु
क्रांति बौद्ध विहार क्षेत्र के नागरिको ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग
अमरावती/दि. 11– अचलपुर के क्रांति बौद्ध विहार जीवनपुरा में रोके गए सांस्कृतिक भवन का निर्माण कार्य तत्काल शुरु कर उसे पूर्ण करने की मांग को लेकर क्षेत्र के नागरिको ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को आज ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, अचलपुर के जीवनपुरा वार्ड के बौद्ध समाज बंधू बुद्धवंदना व अपने धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले में कर रहे है. इस कारण पिछले पांच साल से क्षेत्र के सभी समाज बंधु परिसर की खाली जगह पर सांस्कृतिक भवन अथवा सभागृह का निर्माण कर देने की मांग अचलपुर नगर परिषद प्रशासन से कर रहे थे. अचलपुर न. प. प्रशासन ने दलित बस्ती सुधार योजना के तहत सांस्कृतिक भवन का काम शुरु किया था. लेकिन सतीश इंगोले और उसके परिवार ने बौद्ध विहार की खुली जगह हडपने के दृष्टिकोन से जीवनपुरा वार्ड के अतिरिक्त अन्य स्थानो पर रहनेवाले बौद्ध समाजबंधुओं को गलत जानकारी देकर अनशन पर बैठे थे. इस कारण सांस्कृतिक भवन का काम रोक दिया गया. जीवनपुरा वार्ड के नागरिको ने मांग की है कि बंद पडे इस सांस्कृतिक भवन का निर्माण कार्य शुरु कर उसे पुरा किया जाए. इसबाबत अचलपुर नगर परिषद प्रशासन को आदेश दिए जाए. ज्ञापन सौंपनेवालो में रवि वानखडे, वंदना तायडे, सत्यशिला तायडे, नलिनी तायडे, आशा वानखडे, बबिता वानखडे, मंजू वानखडे, संगीता वानखडे, अन्नपूर्णा तायडे, कांता वानखडे, पुष्पा तायडे, अरुणा वानखडे, संगीता विजय वानखडे, रामकली आठवले समेत अन्यो का समावेश था.