अमरावती

क्षतिग्रस्त घरों का निर्माण घरकुल योजना के तहत करें

युवासेना के नेतृत्व में नागरिको ने सौंपा निवेदन

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 26– तहसील के गांवों में अनेक गरीबों के घर अतिवृष्टि के चलते क्षतिग्रस्त हुए है. जिससे अनेक परिवार बेघर हुए है. इन सभी नागरिको के घरों का निर्माण घरकुल योजना अंतर्गत करें, ऐसी मांग युवासेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में सैकडों नागरिको द्बारा पंचायत समिति से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन पंचायत समिति के गुटविकास अधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि पिछले 15 दिनों से सतत बारिश के चलते सैकडों नागरिको के घरों में पानी भर गया, अनेको गरीब नागरिको के घरों के टीन उड गये. जिससे नागरिक रास्ते पर आ गये. इन नागरिको का प्रधानमंत्री आवास योजना व रमाई आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम दर्ज है. किंतु शासन के निकष के अनुसार केवल कुछ ही लोगों के घरकुल मंजूर किए गये. जिसकी वजह से अनेको वर्षो से आवास योजना के पात्र लाभार्थी वंचित है.
घरकुल योजना के पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता देकर उन्हें घरकुल का लाभ दें, ऐसी मांग युवासेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने नागरिको की उपस्थिति में निवेदन सौंपकर की. निवेदन सौंपते समय सरपंच निखिल मोरे, गुणवंत चांदुरकर, सुनील गुलमुले, लीलाधर चौधरी, पूर्व सरपंच अमोल धवस, मनदेव चव्हाण, हरिदास लीचडे, अक्षय राणे, रमाकांत मुरादे, आशीष भाकरे, बालू झिमटे, मंगेश दांडगे, मंगेश कांबले, दिवाकर पुंड, कमलेश मारोटकर, हरिभाउ लांजेवार, शुभम सावरकर, भावेश भांबुरकर, अक्षय तुपट, शुभम ढाकुलकर, राहुल बारसे, सुनील थोरवे, राजू राउत, भारत तीरमारे, रविन्द्र दांडगे उपस्थित थे.

Back to top button