अमरावती

गानूवाडी परिसर में प्रवेशव्दार, सभागृह और नाना-नानी स्पॉट का होगा निर्माण

विधायक रवि राणा ने 44 लाख के कामों का किया भूमिपूजन

अमरावती/दि.18– अमरावती मनपा के प्रभाग क्रमांक 20 अंतर्गत आनेवाले गानूवाडी परिसर के विविध विकास कामों का विधायक रवि राणा के हाथों भूमिपूजन किया गया. इस परिसर में मुख्य प्रवेशव्दार, सभागृह, नाना-नानी स्पॉट, हाईमास्क लाईट तथा वॉकिंग ट्रैक का निर्माण 44 लाख रुपए की निधि से किया जाएगा.
गानूवाडी परिसर में 9 लाख की लागत से खुली जगह पर पेविंग ब्लॉक, वॉकिंग ट्रैक, मूलभूत सुविधा अंतर्गत 15 लाख रुपए की लागत से हनुमान मंदिर के सामने सभागृह का निर्माण तथा गानूवाडी में प्रवेश करते समय भव्य प्रवेशव्दार, नाना-नानी स्पॉट, हाईमास्क लाईट आदि के लिए 20 लाख रुपए खर्च किए जाने वाले है. इन सभी विकास कामों का भूमिपूजन विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. इस अवसर पर मनपा के पूर्व सभागृह नेता सुनील काले, पूर्व पार्षद सुमती ढोके, भाजपा के मंगेश खोंडे, गानूवाडी के विश्वस्त अजीत गानू, मुकूंद बोबडे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र पाखरे ने तथा आभार प्रदर्शन नंदू काकडे ने किया. कार्यक्रम में भारती गुहे, जया माहुरे, मेघा हिंगासपुरे, अमित चव्हाण, विलास पुंडकर, मनोज डहाके, सुभाष भोजने, विनोद ढोले, स्वप्नील देशमुख, प्रेमानंद मावले, महेश तोंडगांवकर, नारायण फाटकर, विनोद वानखेडे, विलास देशमुख, दिलीप लाड, मनोज पापडकर, महेश बडासे, सुरेंद्र भांडे, पद्माकर बहाड, राजेश गुहे, विलास माहोरे, श्याम हिंगासपुरे, वसंत चव्हाण, नितिन जयसिंगपुरे, गजानन वानखेडे, वैभव गुल्हाने, कविता गानू, सुरेखा पाखरे, सविता काकडे, प्रिया चव्हाण, शारदा पुंडकर, सरिता ढोले, ज्योति चपटे, सविता देशमुख, पूजा पाठक, मनीषा बडासे, प्रियंका गुल्हाने, माधुरी तांबडे, संगीता कालबांडे, नंदू खराटे, नितिन खराटे, संजू टिक्रमवार, हरमीतकौर सलूजा, राजू खोंडे सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button