
अमरावती/दि.15 – जिले में तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव की रोकथाम के लिए सायंसकोर मैदान पर कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया जाए. ऐसी मांग सामाजिक कार्यकर्ता अरङ्क्षवंद पाटणे ने जिला प्रशासन से की. सामाजिक कार्यकर्ता पाटने ने कहा कि सायंसकोर मैदान पर कोविड सेंटर का निर्माण होने से गरीब व सर्वसाधारण मरीजों को उपचार में मदद मिलेगी. मरीज बढने की वजह से अस्पतालों में बेड कम पड रहे है. सुपरस्पेशलिटि अस्पताल में भी बेड की कमी है. निजी अस्पतालों में केवल पैसै वाले व्यक्ति ही उपचार ले सकते है. जिसके पास पैसा नहीं है ऐसे गरीब व सर्वसाधारण नागरिकों के लिए सायंसकोर मैदान पर कोविड सेंटर का निर्माण किया जाए. जिससे सर्वसाधारण नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा.