अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती सहित दर्यापुर में भू-प्रमाण केंद्रों की निर्मिती

भूमि अभिलेख विभाग में इन केंद्रों के जरिए मिलेगी सुविधा

अमरावती/दि.5– इससे पहले भूमि अभिलेख विभाग में सेवाओं हेतु आवेदन करने के बाद कई बार चक्कर काटने पडते थे. लेकिन अब राज्य में 30 भू-प्रमाण केंद्र निश्चित किए गए है. जिसके तहत जिले में अमरावती व दर्यापुर में शुक्रवार 4 मार्च को भू-प्रमाण केंद्रों को कार्यान्वित कर दिया गया. ऐसे में अब नागरिकों को अच्छी सुविधा मिलेगी और बार-बार चक्कर भी नहीं काटने पडेंगे. राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा शुक्रवार की सुबह ऑनलाइन तरीके से इन दोनों केंद्रों का लोकार्पण किया गया.
तहसील कार्यालय में रहनेवाले सेतू केंद्र की तर्ज पर भूमि अभिलेख, उपभूमि अभिलेख व उपाधिक्षक कार्यालय में भू-प्रमाण केंद्र काम करेंगे. भूमि अभिलेख विभाग में विविध प्रकार के दस्तावेज मिलने हेतु नागरिकों को कार्यालय में निर्धारित प्रारुप के तहत आवेदन करने के बाद भी बार-बार चक्कर मारने पडते थे. वहीं ऑनलाइन प्रणाली के जरिए आवेदन करने हेतु निजी केंद्रों में मुंह मांगी रकम अदा करनी पडती थी. इन सभी बातों पर अब अंकूश लगेगा तथा अब भू-प्रमाण केंद्र के जरिए नागरिकों को सभी सुविधाएं समय पर मिलेंगी.
* इन सुविधाओं का रहेगा समावेश
अमरावती सहित दर्यापुर में शुक्रवार से शुरु किए गए भू-प्रमाण केंद्रों में डिजिटल संपत्ति पत्र के फेरफार, सभी तरह के ऑनलाइन फेरफार आवेदन, ई-नापजोख वर्जन-2 में सभी प्रकार के नापजोख नक्शे, डिजिटल स्वाक्षरी के फेरफार, नोंद वही उतारे, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, नक्शे व स्कैन अभिलेख की डिजिटल हस्ताक्षर वाली प्रतिलिपी प्राप्त होगी.

* अमरावती व दर्यापुर में 4 अप्रैल से भू-प्रमाण केंद्र कार्यान्वित किए गए है. जिसके जरिए भूमि अभिलेख विभाग की सेवाएं मिलेंगी. लोकाभिमुख प्रशासन की दृष्टि से यह सरकार का महत्वपूर्ण कदम है.
– महेश शिंदे
जिला अधीक्षक, भूमि अभिलेख.

Back to top button