अमरावतीमुख्य समाचार

एक माह में मुख्य प्रवेशव्दार व मार्ग का निर्माण होगा पूर्ण

युद्धस्तर पर चल रहा है बडनेरा में रेलवे का विकासकार्य

अमरावती/दि. 25– अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत बडनेरा रेलवे स्टेशन के विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी है. जयहिंद चौक से रेलवे स्टेशन के तरफ आनेवाले मार्ग का विकास कार्य चल रहा है. एक माह के भीतर मुख्य प्रवेशव्दार तथा मार्ग के कांक्रीटीकरण का काम पूर्ण किया जाने वाला है.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बडनेरा रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. सर्वप्रथम मुख्य प्रवेशव्दार और सडकों का कांक्रीटीकरण के साथ ही वाहनों के पार्किंगस्थल, बुकिंग ऑफीस का निर्माण किया जा रहा है. पार्किंगस्थल और सडक कांक्रीटीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है. इस कारण जयहिंद चौक से रेलवे स्टेशन की तरफ आनेवाला मार्ग बंद कर दिया गया है. सिटी बस की अवाजाही में भी परेशानी हो रही है. यात्रियों को चांदनी चौक की तरफ से एक ही मार्ग बाहर निकलने के लिए रहने से और ऑटोरिक्शा की भरमार रहने के कारण बडनेरा स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद यात्रियों की काफी भीड रहती है. इस कारण यातायात में भी दुविधा निर्माण हो रही है. इन बातों को देखते हुए संबंधित ठेकेदार व्दारा विकास काम युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. पार्किंग और सडक का निर्माण पूर्ण होते ही बंद किए हुए मुख्य मार्ग को खोल दिया जाएगा. पश्चात चांदनी चौक का मार्ग बंद कर वहां विकास कार्यो की शुरुआत होगी. सर्वप्रथम संबंधित ठेकेदार को वाहनों की पार्किंग का शेड खडा करना आवश्यक है. सडक निर्माण के बाद मुख्य प्रवेशव्दार का भी निर्माण किया जाने वाला है. यह सभी निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद पुरानी इमारतों को तोड दिया जाएगा और वहां पर उद्यान के अलावा बडनेरा रेलवे स्टेशन का भी विस्तार किया जाने वाला है.

Related Articles

Back to top button