अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नवनीत राणा के प्रचार कार्यालय का निर्माण

अमरावती/दि.01- अमरावती लोकसभा चुनाव की सरगर्मीयां अब अपने उफान पर है. परसों दिनेश बूब व नरसो नवनीत राणा नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले है. सबके प्रचार कार्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रेल्वे स्टेशन परिसर में इर्विन चौक की ओर वाले कार्नर में नवनीत राणा का प्रचार कार्यालय बनाया जा रहा है. आज दोपहर ली गई यह तस्वीर बता रही है कि भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा का प्रचार कार्यालय कितना भव्य होगा.

Back to top button