पूर्णा नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरु
शिरजगांव कसबा / दि. ११ -चांदूर बाजार तहसील के ब्राह्मणवाडा थडी से शिरजगांव कसबा गांव को जोडने वाले राज्य महामार्ग के पूर्णा नदी पर पुराने पुल को पूरी तरह ढहा दिया है और इस नदी पर नए पुल का निर्माणकार्य शुरु किया गया है. कई वर्षों से निर्मित यह पुल आवगमन की द़ृष्टि से सुविधाजनक नहीं होने से ग्रामवासियों तथा वाहनचालकों ने पुल के चौडाई और ऊंचा करने की मांग की थी. पूर्णा नदी उगम परिसर में बारिश के दिनों में अतिवृष्टि होने पर पूर्णा बांध से आपातकालीन संपूर्ण गेट खोलने के बाद बाढ़ आती है. इसलिए इस पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग यहां के नागरिक कर रहे थे. जिस पर विधायक बच्चू कडू ने सरकार स्तर पर प्रयास करते हुए निधि उपलब्ध कराई. नए पुल के निर्माण के लिए इस मार्ग की यातायात चिंचोली की ओर से परिवर्तित की गई है. नया पुल पुराने पुल से २ फूट की ऊंचा बनाया जा रहा है. इस पुल पर १० मीटर की दूरी पर ७ गाले है और चौडाई १२ मीटर रहेगी, यह जानकारी लोकनिर्माण विभाग, चांदूर बाजार के अभियंता मिलींद भेंडे ने दी.