अमरावती

पुलिस पेट्रोल पंप से पंचवटी के रास्ते का निर्माण करें

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/ दि. 13 – पुलिस पेट्रोल पंप से पंचवटी चौक यह काफी महत्वपूर्ण रास्ता है. मगर इस रास्ते की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. यह रास्ता तत्काल बनाना बहुत जरूरी है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रास्ते का काम शुरू करें. ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपा. जिस पर महापालिका उपायुक्त वासनकर मॅडम ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पुलिस पेट्रोल पंप से पंचवटी चौक का यह रास्ता शहर का काफी महत्वपूर्ण रास्ता है. मगर उसकी यह हालत भयंकर खराब हो गई है. जिसके कारण सडक दुर्घटनाओं की संख्या बढ गई है. प्रशासन द्बारा दिखावे के लिए गढ्ढो को बंद किया जाता है. उसके बाद भी यहा से आवागमन करनेवालों वाहनों को काफी परेशानी हो रही है. इस रास्ते का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अपने तरीके से आंदोलन करेंगी. इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा्. इस पर उपायुक्त वासनकर मॅडम ने जल्द ही रास्ते का काम शुरू करने का आश्वासन दिया. अगर 20 दिन के अंदर काम नहीं किया गया तो मनसे अपने तरीके से रास्ते का काम पूरा करायेगी, ऐसी चेतावनी देते समय शहराध्यक्ष धीरज तायडे, जिला संगठक प्रवीण डांगे, शहर संगठक बबलू आठवले, विद्यार्थी शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे, शहर उपाध्यक्ष पवन लेंडे, उपाध्यक्ष मयंक ताबुंस्कर, सयूरज धानोरकर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button