अमरावती

93 लाख की निधि से राष्ट्रसंत के स्कूल का निर्माण

गोपाल तिरमारे के प्रयास सफल

चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.24 – चांदूर बाजार स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नगर परिषद प्राथमिक मराठी स्कूल की मरम्मत कर उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के 93.37 लाख रुपए की निधि के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. इसके लिए नप. के शिक्षा व स्वास्थ्य सभापति गोपाल तिरमारे ने अथक प्रयास से तथा तिरमारे ने निधि मंजूर नहीं होती है तो तीव्र धरना आंदोलन की चेतावनी दी थी. फलस्वरुप जिलाधिकारी ने विशेष निधि अंतर्गत इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
अब राष्ट्रसंत की पढाई जिस स्कूल में हुई थी वह स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. तुकडोजी महाराज नप प्राथिमक स्कूल की सुरक्षा दीवार, ओपन जिम व मैदान के लिए पालिका ने 3 जनवरी 2020 को जिलाधीश को प्रस्ताव भेजने पर 27.26 लाख की निधि को प्रशासकीय मान्यता मिल गई. पश्चात 4 फरवरी 2020 को आधुनिक कक्षा कमरों के निर्माण के लिए 66.11 लाख निधि का प्रस्ताव पालिका ने प्रशासकीय मंजूरी के लिए भेजा था. जिसके कई माह बीतने के बाद भी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली थी. इसके चलते नगर सेवक गोपाल तिरमारे ने 29 दिसंबर से धरना आंदोलन की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी की दखल लेकर जिलाधीश ने इस प्रस्ताव को 21 दिसंबर को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने अपनी प्राथमिक शिक्षा इसी स्कूल में ग्रहण की थी. अब 93.37 लाख की निधि से इस स्कूल का कायापालट करते हुए उसे आधुनिक स्वरुप प्राप्त होगा.

Related Articles

Back to top button