अमरावती

मनपा की 7 इमारतों पर रुफ टॉप सोलर पॉवर सिस्टीम का निर्माण

अमरावती/दि.24– महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजन्सी (मेडा) विभागीय कार्यालय, अमरावती की ओर से 32.5 किलो वैट क्षमता के ऑन ग्रिड एकत्रित प्रकल्पों का सर्वेक्षण, डिजाइन, फेब्रिकेशनस आपूर्ति, स्थापना, जांच, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम सहित (आरएमएस) कार्यान्वित किया जा रहा है. मनपा की सात इमारतों पर 5 वर्ष के लिए सर्वसमावेशक देखभाल दुरुस्ती के करार सहित (सीएमसी) 100 प्रतिशत अनुदान पर रुफ टॉप पॉवर सोलर प्रकल्प का निर्माण किया जा रहा है.
मपा मुख्यालय परिसर के खापर्डे संकुल (इमारत) में 8 किलो वैट क्षमता का, उत्तर जोन क्र. 1 रामपुरी कैम्प में 5 किलो वैट क्षमता का, मध्य जोन क्र. 2 राजापेठ में 9 किलो वैट क्षमता का, पश्चिम जोन क्र. 5 भाजीबाजार में 3 किलो वैट क्षमता का, आयुक्त बंगला कैम्प में 2 किलो वैट क्षमता का, रात्रि निवारा नई बस्ती बडनेरा में 3 किलो वैट क्षमता व मनपा आयसोलेशन अस्पताल मेें 2.5 किलो वैट क्षमता की रुफ टॉप सोलर पॉवर सिस्टीम (ऑन ग्रीड) महा ऊर्जा के सहयोग से बिठाई जा रही है. यह काम मे. श्री. अशोका सोलर एंड एनर्जी प्रा. लि. नागपुर की ओर से किया जा रहा है. इससे ऊर्जा की बचत होगी. यह प्रकल्प मंजूर करने के लिए महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर व उपअभियंता श्याम टोपरे ने सफल नियोजन किया. जिसके चलते मनपा द्वारा ऊर्जा की बचत होगी. वर्ही आर्थिक लाभ भी होगा.

Related Articles

Back to top button