अमरावती शहर में पर्यटन स्थल निर्माण हो
इंडियन बुध्दा स्टॅच्यू कमिटी का किरणभाउ पातुरकर को निवेदन
अमरावती/दि.6 – अमरावती शहर में पर्यटन स्थल निर्माण हो इसके लिए इंडियन बुध्दा स्टॅच्यू कमिटी अमरावती द्वारा छत्री तालाब के पास की पहाड़ी पर भगवान बुध्द की उंची प्रतिमा उभारी जाए व सामने पार्क बनाया जाए अथवा छत्री तालाब के मध्यभाग में हैदराबाद में हुसेन सागर की तरह छत्री तालाब का विकास हो. जिससे शहर में आवक-जावक बढ़ेगी व शहर में छोटे-बढ़े उद्योगों का विकास होगा तथा शहर में नये रोजगार निर्माण होंगे. इसके लिए भाजपा शहराध्यक्ष किरणभाउ पातुरकर को इंडियन बुध्दा स्टॅच्यू कमिटी द्वारा निवेदन दिया गया व सकरात्मक चर्चा भी की गई. इसके लिए जल्द ही शहर में प्रमुख मान्यवरों की सभी पार्टी के लोकप्रतिनिधि से मुलाकात कर निवेदन देकर चर्चा की जायेगी. इस समय समिति के अध्यक्ष शिवाजी डोंगरे, उपाध्यक्ष सलीमभाई, वीरेन्द्र गलफट, अमरावती किराणा मर्चंट एसो. के अध्यक्ष आत्मारामजी पुरसवानी व डॉ. मिलिंद नाखले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.