अमरावती/दि.27 – कोरोना महामारी के चलते विगत डेढ सालों से रेलगाडियां बद कर दी थी. अनलॉक के बाद सरकार ने रेल गाडियों को दोबारा पटरी पर दौडाने का निर्णय लिया था. इसी के चलते यात्रियों को काफी राहत प्रदान हुई थी, मगर फिर एक बार बडनेरा रेलवे स्टेशन पर गुड्स वैगन रिपेयर डिपो लाइन तक निर्माण कार्य शुरु रहने से 10 से 12 रेल गाडियां रद्द कर दी गई हैं बल्कि कुछ गाडियों के रुट बदल दिये गए है. इतना ही नहीं तो कुछ गाडियों को तय मंजिल से पहले ही रोकने का निर्णय लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बडनेरा में शुरु रहने वाले निर्माण कार्य के कारण रेलवे प्रशासन ने मेगा ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इसलिए बडनेरा से छूटने वाली कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस 30 अक्तूबर तक रद्द कर दी है. इसी के चलते यात्रियों को तक्कतों का सामना करना पड रहा.
इन गाडियों का मार्ग बदले
* 01137 अहमदाबाद-नागपुर स्पेशल ट्रेन की यात्रा 27 अक्तूबर को आरंभ होगी. वह अहमदाबाद से भुसावल-इटारसी होते हुए नागपुर पहुंचेगी.
* 01137 नागपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन की यात्रा 28 अक्तूबर को आंरभ होगी. वह नागपुर से इटारसी-भुसावल होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी.
इन ट्रेनों को रद्द किया गया
* 02111 सीएसएमटी-अमरावती स्पेशल 29 और 30 अक्तूबर तक
* 02112 अमरावती-सीएसएमटी स्पेशल 28 और 29 अक्तूबर तक
* 02117 पुणे-अमरावती स्पेशल 27 अक्तूबर
* 02118 अमरावती-पुणे स्पेशल 28 अक्तूबर तक
* 02169 सीएसएमटी-नागपुर स्पेशल 29 और 30 अक्तूबर
* 02170 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल 28 और 29 अक्तूबर
* 02189 सीएसएमटी-नागपुर स्पेशल 29 और 30 अक्तूबर
* 02190 नागपुर-सीएसएमटी स्पेशल 28 और 29 अक्तूबर
* 02113 पुणे-नागपुर स्पेशल 30 अक्तूबर
* 02114 नागपुर-पुणे स्पेशल 29 अक्तूबर
* 02041 पुणे-नागपुर स्पेशल 28 अक्तूबर
* 02042 नागपुर-पुणे स्पेशल 29 अक्तूबर
इन गाडियों को अकोला तक किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
* 07641 काचीगुडा-नरखेड स्पेशल, यात्रा आरंभ 28 और 29 अक्तूबर
* 07642 नरखेड-काचीगुडा स्पेशल, यात्रा आरंभ 29 और 30 अक्तूबर
* 02766 अमरावती-तिरुपति स्पेशल, यात्रा आरंभ 28 अक्तूबर
* 02765 तिरुपति-अमरावती स्पेशल, यात्रा आरंभ 26 अक्तूबर
* 09126 अमरावती-सुरत स्पेशल, यात्रा आरंभ 29 और 30 अक्तूबर
* 09125 सुरत-अमरावती स्पेशल, यात्रा आरंभ 28 और 29 अक्तूबर