अमरावती

प्रशासकीय इमारत का निर्माण कार्य रोके

मोर्शी तहसील भाजपा की मांग

मोर्शी/ दि. 23 –मोर्शी तहसील कार्यालय व पंचायत समिति कार्यालय के बीच खाली जगह पर बड़ी प्रशासकीय इमारत का निर्माणकार्य विधायक देवेन्द्र भुयार द्वारा लाई गई निधि से शुरु है. लेकिन यह निर्माणकार्य गलत जगह पर शुरु रहने का आरोप करते हुए यह निर्माणकार्य रोकने हेतु मोर्शी तहसील के भाजपाध्यक्ष प्रवीण राऊत व शहराध्यक्ष सुनील ढोले के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने आंदोलन कर सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक अभियंता, उपविभागीय अधिकारी को निवेदन दिया गया है.
निवेदन में कहा गया कि उपविभागीय कार्यालय व तहसील कार्यालय में दिनभर अनेक नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है. उनके वाहन इस खाली जगह पर खड़े रहते हैं. मोर्शी के मुख्य रास्ते पर से क्रीड़ा संकुल की ओर जाने वाला रास्ता भी इसी मैदान से है. चुनाव दरमियान चुनाव प्रक्रिया के लिए भी इसी जगह का इस्तेमाल किया जाता है. इस खाली जगह पर निर्माणकार्य किये जाने से समय-समय पर होने वाले आंदोलन दरमियान मुख्य रास्ते पर भीड़ जमा होकर दुर्घटनाएं हो सकती है. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने 2013-14 दरमियान इस परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु व सुरक्षा दीवार के लिए करीबन दो करोड़ रुपए का निधि उपलब्ध करवाया था. इन नई इमारत के निर्माण हेतु उस जगह पर लगाये गए पेविंग ब्लॉक व सुरक्षा दीवार तोड़ी जाने से करोड़ो रुपए का नुकसान होने के कारण तहसील कार्यालय परिसर में बांधकाम विभाग, सेतु केंद्र व वेंडर शेड इन इमारतों की जगह पर उचित नियोजन कर नई इमारत का निर्माण कार्य किया जाये व तहसील कार्यालय के सामने का मैदान खाली रखा जाये ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई है.
इस आंदोलन दरमियान भाजपा के तहसील अध्यक्ष प्रवीण राऊत, शहराध्यक्ष सुनील ढोले, नितीन राऊत, ज्योतीप्रसाद मालवीय, दत्ता गेडाम,रवी मोरे,रावसाहब अढाऊ के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता सहभागी हुए थे. आंदोलन दरमियान दिये गए निवेदन के अनुसार आगामी 24 तारीख तक यह निर्माणकार्य बंद रखे जाने की जानकारी सार्वजनिक बांधकाम विभाग के उपविभागीय अभियंता जी.डी. बकाले ने दी.

Related Articles

Back to top button