अमरावती

लंबे समय बार अधूरी सडक का निर्माणकार्य हुआ शुरु

बडनेरा शहर के जुनीबस्ती के चमननगर के नागरिकों समेत राहगीरों को मिलेगी राहत

अमरावती/दि.24- अमरावती-बडनेरा मार्ग पर जुनीबस्ती चमननगर के पास नागिरकों की भूमिगत मार्ग की मांग को लेकर पिछले अनेक माह से सडक का निर्माण नहीं हो पाया था. इस कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था. लेकिन अब पिछले तीन दिनों से इस मार्ग का कांक्रीटीकरण शुरु हो गया है. जिससे मानसून के समय नागरिकों को काफी राहत मिलेगी.
अमरावती-बडनेरा मार्ग पर नेमाणी गोदाम के पास नरखेड रेल लाइन के उडानपुल से बडनेरा शहर तक फोरलेन कांक्रीटीकरण का सडक का निर्माणकार्य किया गया है. लेकिन जुनीबस्ती अलमास गेट के पास मजीप्रा के पानी की टंकी से बडनेरा नईबस्ती की तरफ जानेवाले मार्ग के मोड तक कांक्रीटीकरण का काम अटका पडा था. क्षेत्र के नागरिकों की मांग थी की चमननगर की बस्ती से पूरा दिन नागरिकों समेत शालेय विद्यार्थियों की आवाजाही रहती है. इस कारण उनकी सुरक्षा के लिए भूमिगत मार्ग किया जाए. इसी मांग को लेकर सडक का निर्माणकार्य रोक दिया गया था. लेकिन क्षेत्र के नागरिकों समेत बडनेरा शहर के हर दिन अमरावती जानेवाले नागरिकों को हो रही परेशानी तथा यह मार्ग पूरी तरह उखड जाने से दुर्घटना की संभावना और हर दिन ट्रैफिक जाम होता रहने से नागरिकों की मांग को देखते हुए विधायक रवि राणा की मध्यस्थता से चमननगर के नागरिकों ने अपनी मांग को वापस लेते हुए सडक का निर्माणकार्य तत्काल पूर्ण करने का अनुरोध किया. पश्चात इस मार्ग के मोड पर स्थित नाले का निर्माणकार्य पूर्ण कर अब कांक्रीटीकरण का काम श्ाुरु कर दिया है. आगामी कुछ ही दिनों में इस मार्ग का कांक्रीटीकरण का काम पूर्ण होने पर नागरिकों को मानसून के पूर्व राहत मिलने वाली है.

Related Articles

Back to top button