अमरावती

चांदूर बाजार-बेनोडा रास्ते के रुके निर्माण कार्य ने ली एक की जान

पीडित को आर्थिक सहायता दे, ठेकेदार के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग

चांदूर बाजार/ दि.5 – भारतीय जनता पार्टी की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यक्ति के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, उसके साथ ही निर्माण कार्य में देरी लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज कराने की मांग की गई.
चांदूर बाजार से बेलोरा इस रास्ते पर पिछले पांच-छह माह से निर्माण कार्य शुरु है. यह कार्य काफी धिमी गति से शुरु होने के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अपनी जान हथेली पर लेकर रास्ते के बाजू से 2 से 3 फीट गहरी नाली खोदकर रखी गई है. ठेकेदार कच्छूए के गति से काम कर रहा है. यह मार्ग याने पूर्व राज्यमंत्री विधायक बच्चू कडू के गांव का मार्ग होने के बाद भी निर्माण कार्य विभाग व ठेकेदार की मनमानी से काम का दर्जा निचला होने के साथ ही काफी देरी लगाई जा रही है. इस रास्ते पर अब तक 7 से 8 दुर्घटनाएं हो चुकी है. 3 सितंबर की सुबह 1 किलोमीटर दूरी पर सडक दुर्घटना हुई. जिसमें बेलोरा निवासी 32 वर्षीय प्रशांत झाकर्डे की मौत हो गई. उस दुर्घटना के लिए रास्ते का अगला निर्माण कार्य ही जिम्मेदार है. संबंधित ठेकेदार, इंजीनियर, प्रशासन जिम्मेदार होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई कर अपराध दर्ज किया जाए, इसी तरह मृत व्यक्ति के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, ऐसी मांग को लेकर तहसीलदार, थानेदार व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, गोपाल तिरमारे, मनोहर सुने, गजानन राउत, रविंद्र गोंडीकर, सतिश मालवे, मुख्तार कुरैशी, सोहेल बेग, राहुल झाकर्डे, दिनेश कवाडे, रईस बेग, आकाश सोलंके, राम यावले, आकाश साबले, प्रणित जवंजाल, अभिजित देशमुख, संजय थेलकर, साहेबराव आसवार, गजानन बेहरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button