अमरावतीमहाराष्ट्र

निर्माणकार्य श्रमिकों को सभी योजना का मिलेगा लाभ

विधायक प्रताप अडसड का आश्वासन

* धामणगांव में 500 लाभार्थियों को दी आवश्यक सामग्री
धामणगांव रेलवे/दि.04-धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे, और नांदगांव खंडेश्वर इन तीनों तहसील के निर्माणकार्य कामगारों को सरकार की सभी योजना का लाभ दिलवाएंगे. एक भी लाभार्थी वंचित नहीं रहेगा, यह आश्वासन विधायक प्रताप अडसड ने दिया. स्व.दादाराव अडसड क्रीडांगण में पहले चरण में 500 कामगारों को रसोई उपयोगी आवश्यक बरतन के सेट का वितरण विधायक अडसड के हाथों किया. इस अवसर पर मंच पर भाजपा तहसील अध्यक्ष मनोज डहाके, धामणगांव विधानसभा प्रमुख रावसाहेब रोठे, भाजपा महिला आघाडी की जिला उपाध्यक्ष उषा तीनखेडे, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.अर्चना रोठे, भाजपा व्यापारी संगठन के प्रदेश संगठक विलास बुटले, पं. स. सदस्य राजकुमार केला, नलिनी मेश्राम, गिरीश भुतडा, बाबा ठाकुर, वर्षा दगडकर, भारती चुटे मंच पर उपस्थित थे. राज्य शासन कामगारों के लिए विविध योजना चला रही है. आम जनता तक योजना पहुंच रही है. केवल कीट व गृहउपयोगी सामग्री कीट तक ही यह योजना सीमित नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कामगारों के परिवारों को लाभ देने वाली यह योजना है. तीनों तहसील में निर्माणकार्य सहायता केंद्र खोला गया है. किसी एजेंट के पास न जाकर इस केंद्र से श्रमिकों ने लाभ लेने का आह्वान विधायक अडसड ने किया. कार्यक्रम में निरीक्षक अधिकारी अविकांत चौधरी, अभिजीत सावलीकर, अजिमत मिर्झा, विपीन दगडकर, डॉ. गौरव शिरसाठ उपस्थित थे. प्रस्तावना जयपाल बांते ने रखी. संचालन व आभार प्रदर्शन अशोक शर्मा ने किया.

* 500 लाभार्थियों को वितरण
जिले में सबसे पहले विधायक अडसड ने प्रथम तीन तहसील में निर्माणकार्य कामगारों को किचन सेट वितरण का उपक्रम चलाया है. धामणगांव में 500 कामगारों को सामग्री वितरित की गई. चांदूर रेलवे में सोमवार 4 मार्च को और नांदगांव खंडेश्वर में मंगलवार 5 मार्च को गृहोपयोगी सामग्री वितरित की जाएगी. इस समय उपस्थित श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच की गई.

Related Articles

Back to top button