बडनेरा प्रतिनिधि/दि.६ – बडनेरा भारत गैस कंपनी द्बारा उपभोक्ता जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. अभियान अंतर्गत अधिकृत प्रतिनिधि भारत गैस के उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर गैस सिंलेडर, सिलेंडर पाईप, रेग्युलेटर, सिगडी आदि की जांच कर रहे है. इस जांच के दौरान यदि ग्राप के गैस कनेक्शन में किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो उस सदंर्भ में जनजागृति भी की जा रही है और जांच की रिपोर्ट भी सौंपी जा रही है.
इस जांच जनजागृति अभियान अंतर्गत गैस कंपनी द्बारा ग्राप से 88 रुपए 50 पैसे का शुल्क लिया जा रहा है. दो वर्षो में एक बार इस प्रकार का जांच अभियान गैस कंपनी द्बारा चलाया जाता है. जिसके चलते नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत गैस कंपनी द्बारा यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी उपभोक्ताओं से अधिकृत प्रतिनिधि को सहकार्य करने की अपील गैस ऐजंसी के संचालक द्बारा की गई है.