अमरावतीमहाराष्ट्र

ग्राहक पंचायत ने स्वच्छ और सुंदर अमरावती का किया संकल्प

कैरी बैग निर्मुलन अभियान में शामिल होने का आह्वान

अमरावती/दि.10-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों पर हो रहे अन्याय को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही अमरावती जिले को प्लास्टिक मुक्त करने कस सपना साकार करने के लिए यह संगठन प्रांत अध्यक्ष डॉ. नारायण मेहेरे, प्रांत सचिव नितिन काकड़े, प्रांत संघटक डॉ. अजय गाड़े व जिला अध्यक्ष डॉ. विजय टोम्पे के मार्गदश्रन में प्रयत्नशील है, ऐसा जिला संगठक अशोक हांडे ने कहा.
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिन निमित्त डिफेंस नगर के स्व. राजीव गांधी उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष वे बोल रहे थे. जिला समन्वयक चारूदत्त चौधरी ने मिशन टैग ए बैग की कल्पना स्पष्ट की.
तथा पूर्व नगरसेविका रेखा भुतड़ा ने स्वच्छ अमरावती व सुंदर अमरावती इस संकल्पना प्रत्यक्ष में साकार करने के लिए कैरी बैग जमा करनेे के लिए प्रशासन ने जनता को विविध स्थानों पर केंद्र उपलब्ध कराने और कचरागाडी में अलग से व्यवस्था कराने संगठन प्रयास करेंगी, ऐसा कहा. कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ. शोभा गायकवाड़ ने अनाज में मिलावट, एम. आर. पी , ऑनलाइन गेम्स के बारे में जनजागृति करने का काम ग्राहक पंचायत कर रही है, ऐसा कहा. सामाजिक दायित्व निभाने वाले सभी संगठनों ने कैरीबैग निर्मुलन के अभियान में सहभागी होने का आह्वान किया. इस समय एड. डी. डी. टवाणी, डॉ. श्रीराम पोतदार, न्यानेश्वर टाले,डॉ. चंदनसिंह राजपूत, आशा निचट, एड. स्मिता बुल, अविनाश पांडे, अविनाश राजगुरे, राजेन्द्र पचगाडे, प्रकाश फाले, आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने अश्विनी पांडे, रजनी बोबडे, वर्षा दारव्हेकर, गायत्री सुटकर, अनुष्का बेलोकार, अर्चना राजगुरे, प्रमिला पेटले, सुनंदा नाइक, संगीता नागापुरकर, सविता शर्मा, निशा तरोडकर, मृदुला नेताम, अबोली गायकवाड़ ने विशेष प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button