क्रसमस की जगमग

अमरावती/दि 23- आगामी 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में प्रभू ईसा मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व के रुप में बडी धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके लिए क्रिश्चयन समाज बंधुओं व्दारा बडे उत्साह के साथ तैयारियां श्ाुरु की गई है और शहर में स्थित सभी गिरजाघरों को आकर्षक रोशनाई के साथ सजाया गया हैं. जिसके चलते सभी चर्च परिसर में अच्छी खासी जगमग दिखाई दे रही है.