अमरावतीमहाराष्ट्र

गर्मी के मौसम में रामफल का सेवन फायदेमंद

मंदिर में अर्पित करने का विशेष धार्मिक महत्व

* बाजार में बढी मांग
अमरावती/दि.18-स्वस्थ रहने के लिए रामफल का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है. रामनवमी से एक माह पहले ही रामफल की बाजार में आवक शुरु हो जाती है. और रामनवमी से पहले बाजार में इस फल की मांग बढ जाती है.
रामनवमी के मौके पर सीताफल श्रेणी के रामफल की बाजार में डिमांड बढ गई है. रामनवमी पर्व पर प्रभु श्री राम के मंदिर में रामफल अर्पित करने का विशेष धार्मिक महत्व है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इस फल का विशेष महत्व है. रामफल दर्द, जलन, पित्त, थकान दूर करने के लिए बहुत ही गुणकारी है. गर्मी के मौसम में इस फल का सेवन करना और भी फायदेमंद है. यह फल गुढी पाडवा पर्व से ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होते है. अमरावती जिले में यह फल मेलघाट, चांदूर बाजार, मोर्शी तहसील के साथ साथ शहर से जुडे कई इलाकों के बाजार में दिखाई देने लगते है. स्वास्थवर्धक होने के बावजूद भी किसान इस फल के उत्पादन में खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. वैसे तो यह फल बहुत ज्यादा महंगा नहीं होता, लेकिन बेमौसम वर्षा के कारण इस फल के दाम में वर्तमान में तेजी आई है.

Related Articles

Back to top button