अमरावती

चिरोडी में बोरवेल के पास गोबरखाद के कारण दूषित जलापूर्ति

डेंगू के बढ रहे मरीज, जनस्वास्थ्य खतरे में

चांदुर रेल्वे/दि.2– तहसील में हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहने वाले चिरोडी गांव को बोरवेल से जलापूर्ति होती है. यहां पर काठेवाडी पशुपालकों ने गोबरखाद के ढेर लगाने से दूषित पानी जमा होने से ग्रामवासियों को दूषित जलापूर्ति हो रही है. जिससे ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की समस्या निर्माण हो गई है. दूषित पानी पिने से चिरोडी कई लोग बीमार हो रहे है. जगह जगह जलजमाव होने से मच्छरों की पैदास हो रही है. 27 डेंगू के मरीज पाए गए. इनमें से एक मरीज नरेश समेरसिंग राठोड गंभीर होने से उन्हें अमरावती के झेनीथ हास्पिटल में आई.सी.यू. में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत ने बार-बार सूचना देने पर भी काठेवाडी ने गोबरखाद के ढेर उठाए नहीं. इस संबंध में अब प्रशासन क्या निर्णय लेता है, इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

Back to top button