मनपा द्वारा संचालित स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका केंद्र की सफलता
10 विद्यार्थियों की शासकीय सेवा में नियुक्ति
अमरावती/दि.7- अमरावती महानगरपालिका महिला व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संत गाडगेबाबा अभ्यासिका, स्पर्धा परीक्षा ग्रंथालय/ अभ्यासिका केंद्र, गोपाल नगर, साईनगर, खरकाडीपुरा, अमरावती शहर के विद्यार्थियों के लिए दीपस्तंभ साबित होने की बात फिर से साबित हुई. मनपा के इस स्तुत्य व नाविन्यपूर्ण स्पर्धा परीक्षा ग्रंथालय/ अभ्यासिका के कारण वैशाली तायडे की मंत्रालय में क्लर्क, अक्षय याऊल, अश्विन पवार, शुभम सोनारे की नागपुर एसआरपीएफ, प्रकाश शिंदे की मुंबई मंत्रालय में क्लर्क, आनंद भुजबल की कुसडगांव एसआरपीएफ, कुणाल जिचकार की मुंबई पुलिस सिपाही, प्रज्वल शेंडे की कुसडगांव एसआरपीएफ, स्वाती सवई की रेल्वे ग्रुप डी. इरफान युनूस खान की मंत्रालय में क्लर्क पद पर नियुक्ति हुई है. इन विद्यार्थियों ने सरल सेवा भर्ती अंतर्गत ली गई पद भर्ती में सफलता प्राप्त कर उनकी विविध पदों पर नियुक्ति हुई है.
महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे के प्रयासों से कुछ वर्ष पूर्व स्पर्धा परीक्षा क्षेत्र में करियर बनाने इच्छुक शहर के गरीब, जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए मनपा ने शहर के मध्य भाग में स्पर्धा परीक्षा ग्रंथालय, अभ्यासिका केंद्र की निर्मिति की, जो महाराष्ट्र राज्य का नवीनतम उपक्रम साबित हुआ है. सैकड़ों विद्यार्थी इस केंद्र का लाभ ले शासकीय सेवा में विविध पदों पर नियुक्त हुए है.
सभी सफल विद्यार्थियों का मनपा आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले ने पुस्त देकर अभिनंदन किया व विद्यार्थियों की इस सफलता से इस केंद्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी, ऐसी शुभकामना व्यक्त की. इस अवसर पर अमोल साकुरे व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.