अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा के प्रभुदास भिलावेकर और ज्योति मालवे द्वारा बगावत

विधानसभा चुनाव-2024

* मेलघाट में पार्टी को बडा झटका
धारणी/दि.31– मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दो उम्मीदवारों ने बगावत कर दी है. इस बगावत से भाजपा को बडा झटका लगा है. यहां से 28 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. भाजपा के 5 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष है. इस कारण पार्टी के सामने उन्हें समझाने की भारी समस्या निर्माण हो गई है.
महायुति के केवलराम काले के नामांकन के लिए मेलघाट की बेटी नवनीत राणा के स्वयं उपस्थित रहने से भाजपा ही मुख्य विरोधक बन गई है. पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर तथा महिला नेत्री ज्योति सोलंके (मालवे) ने निर्दलीय के तौर पर अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया. इस कारण भाजपा को झटका लगा है. अब इन दोनों नेताओं को समझाना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए बडी समस्या हो गई है. 28 उम्मीदवारो में से 3 महिला उम्मीदवार है. इनमें ज्योति सोलंके, कमला भिलावेकर और माधुरी जावरकर का समावेश है. प्रभुदास भिलावेकर के साथ तहसील कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी वहां उपस्थित थे. जिला सचिव सदाशिव खडके, साबुलाल पाटणकर, तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण जांबेकर, महासचिव प्रकाश मावस्कर, महिला शाखा अध्यक्ष दुर्गा विसंदरे, सारिका पाटणकर, दीपक गायन, गोलू मुंडे, अंबड बनसोड, फिरोज शेख, महेंद्र धांडे, सोनकली दारसिंबे आदि के साथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा के दोनों बागी पार्टी से निराश है. समय पर इन दोनों नेताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नहीं समझाया तो इसका लाभ कांग्रेस और प्रहार जनशक्ति पार्टी को हो सकता है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने डॉ. चिमोटे, प्रहार की ओर से विधायक राजकुमार पटेल, निर्दलीय के रुप में रमेश तोटे तथा मन्ना दारसिंबे चुनाव मैदान में है.

 

Related Articles

Back to top button