अमरावती

स्पर्धा परीक्षा टीसीएस, आईबीपीएस, एमकेसीएल के माध्यम से ली जाएगी

लाखों स्पर्धा परीक्षा विद्यार्थियों को मिली दिलासा

* मनविसे की मांग को मिली सफलता
अमरावती/दि.20 – राज्य की पिछली सरकार के कार्यकाल में राज्य की सभी स्पर्धा परीक्षा ऑफलाइन न लेते हुए ऑनलाइन पद्धति से ली जाए, ऐसा आध्यादेश 2016 में तत्कालीन राज्य सरकार ने तथा विविध विभागों के महामंडलों ने निकाला था. तद्नुसार महाआइटी द्बारा महापोर्टल विकसित किया गया था तथा उसके द्बारा कुछ परीक्षाएं ली गई थी, किंतु इन परीक्षाओं के व्याप को देखते हुए तथा महाआइटी के पास उपलब्ध अपर्याप्त मनुष्य बल को देखते हुए महाआइटी ने यह परीक्षा ऑनलाइन लेने में असमर्थता दर्शायी. इस सरकार ने महापोर्टल बंद करके दूसरी कंपनियों से ऑनलाइन परीक्षा लेने के आदेश निकाले व न्यासा कंपनी का ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए चयन किया गया. इस कंपनी ने भी स्वास्थ्य विभाग जैसी परीक्षा लेते समय विविध प्रकार के घोटाले किए. ऐसा होते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के अमरावती शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री व संबंधित मंडल से पत्र व्यवहार करके विद्यार्थियों की मांग प्रशासन के समक्ष रखी थी. साथ ही अन्य राज्यों में ब्लैक लिस्टेड न्यासा कंपनी के मार्फत महत्वपूर्ण स्पर्धा परीक्षा क्यों लेते हैं, ऐसा प्रश्न प्रशासन व राज्य सरकार के समक्ष उपस्थित किया था. बार-बार पत्र व्यवहार व विद्यार्थियों के हित में आंदोलन करके प्रशासन की आंखें खोलने का प्रयास शुरु था. इस प्रकार लगातार अनुगमन के बाद महाराष्ट्र व संबंधित महामंडल ने एक पत्र जाहिर करके आगामी सभी स्पर्धा परीक्षा न्यासा कंपनी के मार्फत न लेते हुए टीसीएस, आइबीपीएस तथा एमकेसीएल के माध्यम से ली जाएगी, ऐसा घोषित किया. इस लाखों स्पर्धा परीक्षा विद्यार्थियों को दिलासा मिली है. उसी प्रकार इसके बाद भी स्पर्धा परीक्षा विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानियां होनी चाहिए, उसी प्रकार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र हो, इसलिए मनविसे, अमरावती की ओर से लगातार अनुगमन किया जाता रहेगा, ऐसा मनविसे के शहराध्यक्ष हर्षल ठाकरे ने कहा.

Related Articles

Back to top button