थानों में शांति समिति की बैठकों का सिलसिला
हर हाल में बनाए रखना है कानून व्यवस्था
राजापेठ, नागपुरीगेट, गाड़गेनगर, खोलापुरीगेट, बडनेरा में हुई मीटिंग
अमरावती/दि.16- पड़ोसी अकोला जिले में बवाल के बाद अमरावती पुलिस पहले ही हाइअलर्ट पर आ गई थी. जिले के पालकमंत्री ही प्रदेश के गृह मंत्री होने से प्राप्त खबरदारी के सभी उपाय किए जा रहे हैं. इसी के तहत शहर में बडनेरा से लेकर खोलापुरी गेट तक सभी थानों में शांति समिति की बैठकें ली जा रही है. राजापेठ, नागपुरी गेट और गाड़गेनगर क्षेत्र में कॉर्नर बैठक संपन्न होने की जानकारी पुलिस ने दी और बताया कि कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे ही लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह पर कतई ध्यान न देने और ऐसी कोई बात बिल्कुल प्रसारित, प्रचारित नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं.
नागपुरी गेट के हद में पिंजरा मस्जिद के पास मंसूरी हॉल मसानगंज मेंं सोमवार शाम मोहल्ला कमेटी की बैठक ली गई. जिसमें शेख आरीफ मंसूरी, मोहम्मद अजहर मास्टर, आसीफ मंसूरी पहलवान और परिसर के 30-35 प्रतिष्ठित उपस्थित थे. थानेदार ने सोशल मीडिया जैसे व्हॉट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, ट्विटर आदि पर कोई भी आपत्तिजनक मैसेज प्रसारित-प्रचारित न करने का आग्रह किया और दो समाज में कानून व व्यवस्था का प्रश्न उपस्थित होकर शांति भंग करने वाली अफवाहों से भी बचने के निर्देश दिए. ऐसी कोई अफवाह सुनते ही तुरंत थाने से संपर्क करने कहा गया. पुलिस उचित कानूनन कार्रवाई करेगी. उपस्थितों ने शांति बनाए रखने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया.
बता दें कि अकोला सहित कुछ हिस्सों में तनाव की स्थिति के कारण अमरावती पुलिस अलर्ट मोड़ पर है और सभी खबरदारी बरत रही है.