अमरावती

12 वीं पूरक परीक्षा के नतीजे के बाद भी प्रवेश प्रक्रिया शुरु रखें

विद्यापीठ की प्रवेश प्रक्रिया की समयावधि बढ़ाएं

* अभाविप का प्र-कुलगुरु को निवेदन
अमरावती/दि.24– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अमरावती महानगर शाखा द्वारा संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु डॉ. प्रसाद वाडेगावकर को 23 अगस्त को निवेदन देकर 12 वीं पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद भी विद्यापीठ की व महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया शुरु रखने की मांग की गई.
राज्य में दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के लिए 2014 तक अक्तूबर में परीक्षा ली जाती थी. लेकिन विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान को टालने के लिए एवं उन्हें मानसिक आधार देने के लिए राज्य सरकार ने 2015 से जुलाई-अगस्त में पूरक परीक्षा लेने की शुरुआत की. लेकिन पूरक परीक्ष देने वाले इन लाखों विद्यार्थियों को सरकार भूल गई है, ऐसी परिस्थिति निर्माण हुई है. पूरक परीक्षा लेकर उसने उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को उसी शैक्षणिक वर्ष में आगामी प्रवेश देकर शिक्षा के प्रवाह में रखना एवं विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान को टालना, यह पूरक परीक्षा का जुलाई-अगस्त महीने में ही लेने का मुख्य उद्देश्य है. लेकिन 12 वीं पूरक परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने वाले लाखों विद्यार्थियों की ओर राज्य सरकार व विद्यापीठ ने अनदेखी की है. ऐसा आरोप इस समय अभाविप पदाधिकारियों ने किया. निवेदन देते समय अमरावती महानगर मंत्री रिया गुप्ते, विदर्भ प्रांत सहमंत्री आयार्ओ पाचखेडे, सावनी सामदेकर, रिद्धेश देशमुख, आर्यन ठाकरे, लाभेश कुंभलकर सहित अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button