अमरावतीमहाराष्ट्र

जीवन में बडा होने लगातार प्रयास जरुरी

डॉ. मृणालिनी फडणवीस का शोधक विद्यार्थियों से आवाहन

अमरावती /दि.26– जीवन में बडा और सफल होना है, तो हमें निरंतर प्रयासरत रहने का आवाहन पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर विद्यापीठ की पूर्व कुलगुरु डॉ. मृणालिनी फडणवीस ने विद्यार्थियों से किया. संगाबा अमरावती विद्यापीठ में 2 दिवसीय आविष्कार-2024 स्पर्धा के समापन कार्यक्रम प्रसंग पर वे बोल रही थी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, आविष्कार सेल के समन्वयक डॉ. वैशाली धनविजे, नवोपक्रम, नवशोध व साहचर्य संचालक डॉ. अजय लाड, आयोजन सचिव डॉ. गजानन मुले उपस्थित थे. डॉ. फडणवीस ने आगे कहा कि, शोध की शुरु की गई प्रक्रिया को चुनौती के रुप में स्वीकार करें. प्रथमत: हमारे द्वारा शुरु किया गया कोई भी कार्य छोटा है, ऐसा कभी न समझें. क्योंकि इस प्रकार की छोटीसी कृति से ही अनेक लोग बडे हुए है, ऐसा कहकर उन्होंने अनेक उदाहरण भी दिए. इस विश्व में यदि हमें स्थायी होकर रहना हो, तो उतनी ही क्षमता स्वयं में निर्माण होनी चाहिए. इसके लिए निरंतरता बनाये रखने का आवाहन उन्होंने किया. अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए.

* शोध के लिए विद्यापीठ में उपक्रम शुरु करेंगे – कुलगुरु बारहाते
विद्यार्थियों को शोध करने की सुविधा उपलब्ध हो, इसलिए विद्यापीठ में और उपक्रम शुरु किए जाएंगे. इसी के साथ ही उसके लिए आवश्यक आर्थिक सहायता भी की जाएगी. विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों में भी शोध के लिए विशेष सेल किए जाएंगे. विद्यार्थियों को शोध के अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए तथा भविष्य में होनेवाली राज्यस्तरीय आविष्कार स्पर्धा में अधिक से अधिक पुरस्कार प्राप्त करके अमरावती विद्यापीठ का नाम रोशन करना चाहिए, ऐसा आवाहन कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में किया.

Back to top button