अमरावती

कपास खरीदी की समस्याओं को दूर करने सतत प्रयास जारी

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – राज्य सरकार ने विगत दस वर्षों की तुलना में इस बार कपास की रिकॉर्ड खरीदी की है तथा आगामी सीझन में भी कोई किसान सरकारी खरीदी से छूट न जाये. इस हेतु सरकार द्वारा कपास की खरीदी प्रक्रिया (Government procurement process of cotton) में आनेवाली सभी समस्याओं को दूर करने का नियोजन किया जा रहा. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर (Minister of State for Women and Child Development and District Foster Minister Ed. Yashomati Thakur) द्वारा दी गई है. इस संदर्भ में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती जिले में कपास खरीदी प्रक्रिया को गतिमान करने हेतु उन्होंने लगातार प्रयास करने के साथ ही सरकारी स्तर पर आवश्यक फालोअप किया. जिसके तहत पणन महासंघ के पदाधिकारियों तथा जिला प्रशासन के साथ लगातार बैठक व चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये और गोदामों व जीन की संख्या के साथ ही कपास खरीदी केंद्रों की संख्या बढाई गयी और आवश्यक मनुष्यबल उपलब्ध कराया गया, ताकि कपास की खरीदी प्रक्रिया से अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो सके. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, राज्य में इस बार कपास की रिकॉर्ड खरीदी हुई है और पणन महासंघ ने अपनी क्षमता से अधिक कपास की खरीदी की है. साथ ही किसी भी किसान की कपास खरीदी के अभाव में न पडी रहे, इस बात का सरकार एवं पणन महासंघ द्वारा विशेष तौर पर ध्यान रखा गया.

Related Articles

Back to top button