सोने-चांदी के दामों में सतत उतार-चढाव
अमरावती/दि.26 – रूस व युक्रेन के बीच जारी युध्द का असर सोने-चांदी के दामों पर भी पड रहा है और वैश्विक स्तर पर इन दोनों चमकिली धातुओं के दाम लगातार उपर-नीचे हो रहे है. सोने के दामों में उछाल आने के बाद अब सोने के दाम 50 हजार रूपये प्रति तोला से उपर जा चुके है. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज में कल 0.01 फीसद की वृध्दि के साथ सोने का व्यवहार हुआ. वहीं चांदी के दामों में 0.38 फीसद की कमी देखी गई.
अमरावती सराफा बाजार में गत रोज 24 कैरेट सोने के दाम 51,100 से 51,300 रूपये प्रति तोला के आसपास रहे. वहीं चांदी 64 हजार रूपये प्रति किलो के दाम पर स्थिर रही.
इस समय रशिया व युक्रेन के बीच चल रहे युध्द की वजह से जारी सप्ताह के दौरान सोने व चांदी के दामों में बडे पैमाने पर उतार-चढाव दिखाई दे रहा है. जारी सप्ताह के प्रारंभ में 21 फरवरी को 50 हजार 800 रूपये पर रहनेवाले सोने के दाम अब 51 हजार 100 रूपये पर पहुंच गये है.
ज्ञात रहें कि, इससे पहले विगत 1 फरवरी को शहर में सोने के दाम 48 हजार 600 रूपये प्रति तोला थे. दामों में लगातार होनेवाले उतार-चढाव की वजह से सराफा व्यवसायियों सहित ग्राहकों में संभ्रम का वातावरण है तथा इन दोनों कीमती धातुओं के दामों में आगे और कितनी वृध्दि होगी, यह बता पाना फिलहाल मुश्किल है. किंतु इतना तो तय है कि, यदि यह युध्द लंबा खिंचता है, तो और भी अधिक दरवृध्दि होने की पूरी संभावना है.
ऐसे रहे सोने के दाम
तारीख 24 कैरेट 22 कैरेट
5 फर. 48,500 47,300
10 फर. 49,200 48,000
15 फर. 50,600 49,400
16 फर. 49,700 48,500
17 फर. 50,500 49,300
18 फर. 50,500 49,300
21 फर. 50,300 49,100
22 फर. 50,800 49,600
23 फर. 50,400 49,200
24 फर. 52,200 51,000
25 फर. 51,100 49,900