लगातार जारी है दंगाईयों की धरपकड
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाने जा रहे उत्पाती
अमरावती/दि.26- विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुई हिंसा और तोडफोड के लिए जिम्मेदार दंगाईयों व उत्पातियों की धरपकड करने का अभियान अब और भी अधिक तेज कर दिया गया है. जिसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकोें में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले जा रहे है और हिंसा, तोडफोड, पथराव तथा आगजनी से संबंधित वीडियो फूटेज में दिखाई दे रहे हर एक चेहरे को पहचानने का काम किया जा रहा है. जिसके पश्चात संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसमें से अब तक 350 से अधिक लोग गिरफ्तार किये जा चुके है. जिनमें से कईयों को जेल भी भेजा जा चुका है.
बता दें कि, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व में डीसीपी विक्रम साली व एम. एम. मकानदार, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील व शिवाजी गायकवाड, गाडगेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले, नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलीक मेश्राम, खोलापुरी गेट के थानेदार पंकज तामटे तथा सिटी कोतवाली के थानेदार निलीमा आरज लगातार काम कर रहे है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित किये जाने को लेकर अब तक 26 से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके है. किंतु इन मामलों में जिन फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब अकाउंट धारकों के खिलाफ अपराध दर्ज किये है, वे स्थानीय नागरिक नहीं रहने की बात प्राथमिक जांच में सामने आयी है. ऐसे में संबंधित अकाउंट धारकों के बारे में साईबर सेल की थानेदार सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे व साईबर टीम द्वारा जांच-पडताल की जा रही है.