अमरावती

कोरोना बाधित मरीजों की लगातार घट रही संख्या

जिले में सिर्फ 2,932 एक्टिव मरीज

  • रिकवरी रेट 97.41 फीसदी

अमरावती/दि.21 – कोरोना की दूसरी लहर में नाक में दम कर दिया था. जिले सहित संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों दिन संक्रमण बढता दिखाई दे रहा था. किंतु अब धीरे-धीरे कोरोना बाधित मरीजों की संख्या घट रही है. वर्तमान स्थिति में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी बढती दिखाई दे रही है.
रविवार को 126 मरीज ठीक हुए तथा 51 नए मरीज पाए गए. जिसमें पॉजीटीव मरीजों की संख्या 1.2 फीसदी रही. वर्तमान स्थिति में जिले में केवल 932 कोरोना बाधित मरीज है तथा ग्रामीण क्षेत्र में 724 तथा अमरावती शहर में 208 मरीजों का समावेश है. जिसमें रिकवरी रेट 97.41 फीसदी है.

जिले में 932 एक्टिव मरीज

जिला शल्य चिकित्सक व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 51 नए मरीज पाए गए. जिसमें संपूर्ण जिले में अब तक कोरोना बाधितों की संख्या 95 हजार 597 से ऊपर पहुंच चुकी थी. उसमें से 932 एक्टिव मरीज है. जिसमें 589 क्वारंटाइन है तथा 343 मरीज अस्पतालों में उपचार ले रहे है.

रिकवरी रेट 97.41 फीसदी

जिले में अब तक कुल 6 लाख 86 हजार 74 संभावित मरीजों के सैम्पल लिए गए थे. उनमें से 95 हजार 597 कोरोना पॉजीटीव पाए गए थे. जिसमें से 93 हजार 124 मरीज ठीक हुए जिले का रिकवरी रेट 97.41 रहा.

जिले में कोरोना से 1541 मरीजों की मौत

जिला शल्य चिकित्सक व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को दर्यापुर तहसील के लेहगांव में 80 वर्षीय महिला की मौत हुई अब तक कोरोना महामारी से जिले में 1541 मरीजों की मौत हुई है.

सर्तकता बरतने का आहवान

जिलेभर में भले ही कोरोना बाधित मरीजों की संख्या घट रही है फिर भी जिला प्रशासन व्दारा उपाय योजना व सर्तकता बरतने का आहवान किया गया है. प्रशासन का कहना है कि मरीजों की संख्या घटी है किंतु अभी भी खतरा टलानहीं है. कोरोना की तसरी लहर आने की संभावना है जिसमें स्वयं के साथ अपने-अपने परिवार की भी सुरक्षा करे और टीकाकरण अभियान को प्रतिसाद दे ऐसा आहवान जनता से जिला प्रशासन व्दारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button