ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन
तीनों विद्युत कंपनियों के ठेका नियुक्त कर्मचारियों ने लिया आंदोलन में हिस्सा
अमरावती/दि.5– अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर महावितरण, महापारेषण व महानिर्मिति इन तीनों सरकारी विद्युत कंपनियों ने ठेका नियुक्त पद्धति पर काम करने वाले कामगारों ने संयुक्त कृति समिति के बैनरतले आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधीश के जरिए राज्य के उर्जा मंत्री व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
इस समय महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल ठेका नियुक्त कामगार संगठन संयुक्त कृति समिति के पदाधिकारियों का कहना रहा कि, विगत अनेक वर्षों से सरकार एवं प्रशासन द्वारा वंचित व उपेक्षित ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों की मांगों की ओर अनदेखी की जा रही है और बार-बार होने वाली चर्चा के बाद केवल आश्वासन ही दिये जा रहे है.
जिसकी वजह से ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. अत: अब तीनों कंपनियों में कार्यरत रहने वाले ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों ने अपनी प्रलंबित मांगों को लेकर तीव्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है. ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों द्वारा विगत एक माह के दौरान चरणबद्ध ढंग से आंदोलन करते हुए सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी ठेका नियुक्त विद्युत कर्मियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे मेें आज जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया है और यदि इसके बावजूद भी मांगे पूरी नहीं होती है, तो कामबंद आंदोलन भी किया जाएगा.
ज्ञापन सौपते समय संयुक्त कृति समिति के संयोग वासनकर, शशिकांत पवार, गजानन दाभाडे, शुभम श्रीवास, मनोज उमक, सुभाष कुकडे, वैभव तडस, गौरव तट्टे, देवेश उपासे, तिलक भारती, निखिल चरवे, प्रशांत दातीर, तुषार बनसोड, शरद तायडे, मनीष घुलक्षे, मंगेश माहुलकर, गजानन बोरेकर, मंगेश डोंगरे, गजानन मावस्कर, स्वप्नील वानरे, धीरज काले, प्रणय आगरकर, राहुल पेंढारकर, आकाश पेढेकर, आतीश काले, श्रीकांत पवार, सागर गणोरकर आदि उपस्थित थे.