अमरावतीमहाराष्ट्र

बाजार समिति में बगैर निविदा के विद्युत काम का दिया ठेका

शेतकरी संघर्ष समिति का आरोप

अमरावती/दि.3-यहां के बाजार समिति में ई-निविदा प्रक्रिया न चलाते हुए तथा सभा की अनुमति न लेकर काम किए जाने का आरोप शेतकरी संघर्ष समिति द्वारा किया गया. इन कामों की जांच करने की मांग समिति ने विभागीय आयुक्त से ज्ञापन द्वारा की.
जिला उपनिबंधक ने अमरावती बाजार समिति के 44 लाख रुपए के विद्युत कामों को प्रशासकीय मंजूरी दी है. किसी भ्ीा सरकारी खरीदी प्रक्रिया में 10 लाख से अधिक खर्च के कामों को सरकार ने ई-निविदा पद्धति का अमल करना अनिवार्य किया है. हालांकि बाजार समिति ने यह प्रक्रिया न चलाते हुए करीबी ठेकेदार को काम का विभाजन कर काम देने का आरोप शेतकरी संघर्ष समिति के प्रकाश साबले, शेखर औगड, उमेश महिंगे ने जिलाधिकारी और संभागीय आयुक्त को दिए ज्ञापन में किया है. इस संदर्भ में जांच और कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन में क गई. इस पर कृषि उपज बाजार समिति क्या कार्रवाई करती है? इस ओर सभी का ध्यान लगा है.

 

Back to top button