* 25 को निषेध आंदोलन करने की दी चेतावनी
अमरावती/दि.22– राज्य सरकार द्बारा विगत 6 सितंबर को जारी सरकारी आदेश के जरिए सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक के पद ठेका पद्धति से भरने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए 9 निजी कंपनियों का पदभर्ती करने हेतु चयन किया गया है. सरकार का यह निर्णय राज्य के सुशिक्षित बेरोजगारों हेतु बेहद घातक है. साथ ही इससे सरकारी नौकरियों के अवसर घट जाएंगे. अत: इस निर्णय को तुरंत वापिस लिया जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपा है. साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि, सरकार के इस निर्णय का विरोध करने हेतु शिक्षक महासंघ द्बारा आगामी 25 सितंबर को दोपहर 4 बजे स्थानीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के समक्ष निषेध आंदोलन किया जाएगा.
इस ज्ञापन में शिक्षक महासंघ की ओर से कहा गया है कि, भविष्य में शिक्षा क्षेत्र में भी इसी ठेका पद्धति का अमल किया जा सकता है. जो शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ सुशिक्षित बेरोजगारों के लिए भी बेहद घातक साबित हो सकता है. अत: शिक्षक महासंघ द्बारा इस फैसले का विरोध किया जा रहा है.