ठेका सफाई कर्मचारी कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे है
मनपा ठेकेदार की लापरवाही से कोरोना की धज्जिया उड़ाई जा रही है
-
हाजरी के समय न मास्क न सोशल डिस्टेसिंग
अमरावती/दि.7 – कोरोना महामारी से बचने के लिए व इसके फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर प्रशासन की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही इस विपदा की घड़ी में स्वयं का कैसे बचाव करे, इसके गुर भी बताए जा रहे है. कोरोना से बचना है तो मास्क धारण करे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे, बार-बार हाथ धोये. यह जो सावधानी के उपाय बताये जा रहे है. उसकी सरेआम धज्जियां मनपा के कुछ ठेकेदार उड़ा रहे है. ठेका सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य संग सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. कुछ सफाई ठेकेदारों के द्वारा काम शुरू करने के पहले सुबह के दौरान जो हाजरी ली जाती है. इस हाजरी के दौरान सफाई कर्मियों के चेहरे पर न तो मास्क व गणना के दौरान किसी भी प्रकार की सोशल डिस्टेसिंग दिखाई नहीं दी.
पूर्व पार्षद रतन डेंडुले ने ठेका पध्दत पर कार्यरत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य संदर्भ में आवाज बुलंद करते हुए मनपा प्रशासन से मांग की थी कि प्रभागों में सफाई का कार्य करनेवाले कर्मियों में संबंधित ठेकेदारों द्वारा मास्क, सेनेटाईजर, मुहैया कराना चाहिए. कुछ समय तक इस पर अमल किया गया. परंतु कुछ ठेकेदारों द्वारा पुन: मनमाने तरीके से कोरोना नियमों को ताक पर रख सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा है.
कोरोना महामारी से देश में त्राही-त्राही मची हुई है. कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में सैकड़ो की तादाद में नागरिक आ रहे है. मृत्यु का प्रमाण भी बढ़ रहा है. ऐसे में कुछ आर्थिक लाभ के लिए मनपा के कुछ सफाई ठेकेदार कोरोना नियमों को ताक पर रखकर ठेका पध्दत पर कार्यरत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य संग सरेआम खिलवाड़ कर रहे है. हाजरी के दौरान सफाई कर्मियों के चेहरों पर मास्क तक दिखाई नहीं देता. ऐसे में सफाई कर्मियों में से अगर एक भी कोरोना पॉजिटीव निकलता है तो इन सफाई कर्मियों के लिए पॉजिटीव कोरोना स्प्रेडर साबित हो सकता है. परिसर की सफाई कर अन्य संक्रामक बीमारियों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभानेवाले सफाई कर्मी इन दिनों संबंधित ठेकेदार की लापरवाही से कोरोना की चपेट में आ सकते है. इन सफाई कर्मियों को संबंधित ठेकेदार ने मास्क मुहैया करना चाहिए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का पाठ पढ़ना चाहिए. लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है.
मास्क, सेनेटाईजर की पूर्व पार्षद रतन डेंडुले ने उठाई थी आवाज
पूर्व पार्षद रतन डेंडुले ने ठेका पध्दत पर कार्यरत सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य संदर्भ में आवाज बुलंद करते हुए मनपा प्रशासन से मांग की थी कि प्रभागों में सफाई का कार्य करनेवाले कर्मियों में संबंधित ठेकेदारों द्वारा मास्क, सेनेटाईजर, मुहैया कराना चाहिए. कुछ समय तक इस पर अमल किया गया. परंतु कुछ ठेकेदारों द्वारा पुन: मनमाने तरीके से कोरोना नियमों को ताक पर रख कर सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा है.
मनपा के बीट प्यून की अज्ञानता
आमतौर पर प्रभागों में सफाई की शुरूआत करने के पहले संबंधित ठेकेदार के द्वारा कितने कर्मी नियुक्त किए गये है. उनकी बाकायदा हाजरी ली जाती है. हाजरी के दौरान बीट प्यून भी उपस्थित रहते है. लेकिन कुछ स्थानों पर कोरोना को लेकर बीट प्यून की अज्ञानता साफ उजागर हो रही है. हाजरी के दौरान मास्क न धारण करना, सोशल डिस्टेसिंग का हनन, कोरोना को निमंत्रित करने जैसा कार्य है. इस मामले में मनपा प्रशासन ने कडी कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसी मांग उठ रही है.