* भुगतान की मांग
अमरावती/दि.9– महानगरपालिका में स्थायी कर्मचारियों की बुधवार से शुरू हुई काम बंद हडताल के बाद आज दोपहर 12 बजे से ठेका कर्मियों ने भी काम बंद कर दिया. जिससे मनपा का सामान्य कामकाज ठप्प हो गया. लगभग एक हजार कर्मचारी संविदा पर मनपा में कार्यरत है. गोविंदा संगठन के इन कर्मचारियों का कहना है कि उनका भी वेतन/ मानधन बकाया है. जिसका भुगतान आज जीएसटी चालान भरने पश्चात करने का आश्वासन आयुक्त ने गत रात 8 बजे हुई बैठक दौरान दिया था. वह आश्वासन पूरा नहीं हो सका. इसलिए दोपहर 12 बजे से न केवल मनपा का काम ठप्प पडा है. बल्कि वहां ठेका कर्मी भी प्रशासन के विरूध्द प्रदर्शन कर रहे हैं. दो रोज बाद दिवाली है. इसलिए भुगतान के लिए कर्मचारी आंदोलनरत हैं. उन्होंने द्बार सभा लेने की बात कही है.