-
7 स्वास्थ्य निरीक्षकों को शो-कॉज नोटीस
अमरावती/दि.8 – इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करवाने हेतु मनपा प्रशासन का पूरा ध्यान स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर लगा हुआ है. किंतु वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य निरीक्षक पद पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा अपने वरिष्ठों के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा. जिसके चलते मनपा उपायुक्त रवि पवार ने मनपा के 7 स्वास्थ्य निरीक्षकों को कारण बताओ नोटीस जारी किया है.
बता दें कि, मनपा की स्वास्थ्य सेवा में कई निजी व ठेका नियुक्त कर्मचारियों की भी नियुक्ती की गई है. जिनकी हाजरी लेने हेतु वॉटसऍप पर सैनिटाईजेशनएएमसी नामक ग्रुप तैयार किया गया है. जिसके जरिये स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा अपने सभी नियमित व ठेका नियुक्त कर्मचारियों की हाजरी दर्ज करायी जाती है, किंतु विगत कुछ दिनों से कई स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा निजी व ठेका नियुक्त कर्मचारियों की हाजरी दर्ज करने में अनियमितता बरती जा रही है. इस बात से अवगत होने के बाद मनपा उपायुक्त रवि पवार ने मनपा के करीब 7 स्वास्थ्य निरीक्षकों को शो-कॉज नोटीस जारी की है.