अमरावती

शें.घाट पालिका में ठेका कामगारों को मिले न्यूनतम वेतन

शिवसेना ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.14 – जिले की शेंदूरजनाघाट नगर परिषद में कई ठेका नियुक्त कामगार विगत अनेक वर्षों से रोजंदारी पद्धति पर काम कर रहे है. परंतु उन्हें न्यूतनम वेतन अधिनियम 1948 के नियमानुसार वेतन नहीं दिया जाता. साथ ही ठेकेदार द्बारा उनका पीएफ और इएसआईसी भी सरकारी नियमानुसार नहीं भरा जाता. जिसकी ओर प्रशासन द्बारा त्वरित ध्यान दिए जाने की जरुरत है. इस आशय की मांग का ज्ञापन शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख अरुण पडोले व उपजिला प्रमुख रोशन लोखंडे द्बारा जिलाधीश को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, यदि 15 दिनों के भीतर ठेकेदारों व अधिकारियों की आपसी मिलिभगत को नहीं रोका गया, तो शेंदूरजनाघाट नगरपालिका के ठेका नियुक्त कर्मचारियों द्बारा आमरण अनशन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले व उपजिला प्रमुख रोशन लोखंडे सहित राहुल मांढरे, लखन वंजारी, केशव वंजारी, कपील सोनेकर, ठाकुरदास पाटिल, धनराज अकर्ते, पवन सोनटक्के, त्रिनयना वानखडे, शुभम रामटेके, राहुल भोंडेकर, राहुल टेंभे, चेतन तुमराम, रोशन सोनारे, स्वप्निल टोंगसे, आकाश मालोदे, प्रतिक कुसराम, अमोल दवंडे, अजय उईके व नामदेव घुबडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button