अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा आयुक्त के आश्वासन के बाद काम पर लौटे ठेका कर्मचारी

लगातार 3 दिनों तक जारी रही थी हडताल

* 2 माह का मनपा व 1 माह का ठेका कंपनी देंगी वेतन
अमरावती/दि.25– विगत सोमवार 21 अक्तूबर से मनपा मुख्य गेट के सामने चार माह का वेतन देने सहित अन्य मांग को लेकर श्रमाधार असंगठित कामगार संगठन की ओर से मनपा के ठेका कर्मचारियों व्दारा हडताल शुरू की गई थी. आचार संहिता के रहने के चलते कर्मचारियों पर हडताल खत्म करने व काम पर वापस लौटने का दबाव प्रशासन व्दारा कर्मचारियों पर डाला जा रहा था. जिसके चलते मनपा के हडताली ठेका कर्मचारियों में भय का माहौल था. मगर जिले के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की मध्यस्था के कारण हडतालियों की मांगो को मान्य करते हुए उन्हें वेतन देने के आश्वासन के बाद वे सभी हडताली ठेका कर्मचारी काम पर लौट गए है.
संगठन सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मनपा में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को 4 माह का वेतन देने सहित विभिन्न समस्याओं को पूर्ण करने की मांग श्रमाधार असंगठित कामगार संगठन की ओर से विगत 3 व 8 अक्तूबर को मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में की गई थी. समस्या पर हल न होने की स्थिती में 21 अक्तूबर सोमवार से मनपा गेट के सामने आचार संहिता के बीच हडताल शुरू की गई थी. जिसके कारण पुलिस प्रशासन व मनपा प्रशासन व्दारा हडताल खत्म कर काम पर लौटने का व नहीं लौटने पर काम से निकाले जाने का दबाव डाला जा रहा था. वाबजूद इसके कर्मचारियों ने लगातार 4 दिन तक हडताल जारी रखी थी. गुरुवार को मांग पूरी न होते देख संगठन के पदाधिकारी व मनपा ठेका कर्मचारियो ने सांसद डॉ. बोंडे से चर्चा की. बोंडे की मध्यस्ता के कारण मनपा ने दो माह का वेतन दिवाली पूर्व देने की बात स्वीकार की. वही ठेका कंपनी व्दारा एक माह का वेतन देने के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपनी हडताल वापस ले ली है. वे शुक्रवार से अपने-अपने कामों पर लौट चुके है. बता दें कि हडताल में मनपा के विभिन्न विभागों के सैकडों कर्मचारी शामिल थे.
मनपा ने वेतन देने का दिया आश्वासन
सभी कर्मचारियोें के साथ सांसद डॉ. अनिल बोंडे से मुलाकात से उन्होंने मनपा आयुक्त से बात की. जिसके बाद मनपा आयुक्त व्दारा 2 माह का वेतन मनपा की ओर से व 1 माह का वेतन दिवाली पूर्व ठेका कंपनी व्दारा देने के आश्वासन के बाद संगठन ने अपनी हडताल वापस ले ली है.
भाग्यश्री देशमुख, अध्यक्ष श्रमाधार असंगठित कामगार संगठन

Related Articles

Back to top button