अमरावतीमहाराष्ट्र

ठेका कर्मियों का 39 लाख रुपए वेतन बकाया

प्रहार का थाली बजाओ आंदोलन

* इर्विन में सीएस के कक्ष में 5 घंटे तक जमाया ठिया
* लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित
अमरावती /दि.18– जिला महिला अस्पताल में कार्यरत 6 ठेका कर्मियों का 39 लाख रुपए वेतन एजेंसी ने बकाया रखा रहने के मामले में गुरुवार 17 अप्रैल को प्रहार संगठना ने थाली बजाओ आंदोलन कर जिला शल्यचिकित्सक के कक्ष में पांच घंटे ठिया जमाया. इस आंदोलन के दौरान पुलिस का दल भी पहुंच गया. आंदोलनकर्ता अपनी मांग पर कायम रहने से इस वेतन की निधि के लिए शासन के पास प्रयास किये जाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया.
थाली बजाओ आंदोलन प्रहार जनशक्ति पार्टी के छोटू महाराज वसु के नेतृत्व में इर्विन चौक से शुरु किया गया. कंत्राटी 6 कर्मचारियों सहित उनके परिवार के सदस्य भीे इस आंदोलन में शामिल हुए थे. जिला शल्यचिकित्स के कक्ष में ठिया आंदोलन किया गया. 6 ठेका कर्मियों का एजेंसी में वेतन बकाया रखा है. इस बाबत 2023 से पत्र व्यवहार करने के बावजूद अब तक प्रशासन ने कोई पूर्तता न की रहने का आरोप प्रहार के जिला प्रमुख गौरव ठाकरे ने इस अवसर पर किया. राष्ट्रीय सफाई आयोग के अध्यक्ष एम. व्यंकटेश द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद भी स्वास्थ्य यंत्रणा ने कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया. यह बात भी इस अवसर पर रखी गई. जुलाई 2022 से दिसंबर 2024 की कालावधि में 6 ठेका कर्मियों का 39 लाख 9 हजार रुपए वेतन हिंदुस्थान सिक्युरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विस ने अदा नहीं किया है, ऐसा आरोप कर्मचारियों का है. छोटू महाराज वसू ने स्वास्थ्य यंत्रणा द्वारा कर्मचारियों के साथ धोखाधडी होते रहने का भी आरोप किया. आखिरकार जिला शल्यचिकित्सक ने सकारात्मक भूमिका लेते हुए 6 ठेका कर्मियों को बकाया वेतन मिलने के लिए जिला लेखा व्यवस्थापक यह विशेष मानधन के 39.9 लाख रुपए मिलने के लिए मुंबई जाएंगे. प्रहार संगठना का एक प्रतिनिधि साथ में जाएगा, ऐसा लिखित आश्वासन देने के बाद ठिया आंदोलन स्थगित किया गया. इस अवसर पर प्रहार संगठना के छोटू वसू महाराज, गौरव ठाकरे, नितिन शिरभाते, प्रशांत शिरभाते, मंगला खंडारे, सुरेश धनविजय, अर्चना डहाके, कीर्ति गणवीर, अलका इंगले, संगीता गवली आदि उपस्थित थे.

Back to top button