अमरावतीमहाराष्ट्र

स्मार्ट मीटर से ठेका बिजली रीडिंग कर्मचारी बेरोजगार

एमएसईडीसीएल मीटर रीडर ठेका कामगार संगठन का निवासी उपजिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि. 4-शहर तथा जिले में ठेका पध्दति पर 15 से 20 सालों से मीटर रीडिंग कर्मचारी कार्यरत है. उनकी कार्यप्रणाली से अब तक कोई भी नाराज नहीं था. नाममात्र मानधन पर यह कर्मचारी ईमानदारी से अपना कार्य पूर्ण कर रहे है. लेकिन अब ग्राहकों के घर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने निविदा निकाली जा रही है. ऐसे में इस उपक्रम से सैकडों बिजली रीडिंग कर्मचारी बेरोजगार होंगे. ऐसे कर्मचारियों के लिए पर्यायी व्यवस्था अथवा नियमित रोजगार निर्मिती करने की मांग एमएसईडीसीपीएल मीटर रीडर के कंत्राटी कामगार संगठन ने की है.

सोमवार को निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर को ज्ञापन सौपते हुए एमएईडीसीएल मीटर रीडर क्रंत्राटी कामगार संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में अब मीटर रीडिंग का काम करनेवाले हजारों कर्मचारी बेरोजगार होंगे. उन पर भुखमरी की नौबत आयेगी. हम ठेकेदार व महावितरण कंपनी द्बारा दिए गये दिशा निर्देशानुसार कार्य कर रहे थे. कोरोना काल में भी अपने जान की परवाह किए बिना नियमित रूप से कार्य किया है. हर मौसम में हमारी सेवा निरंतर चलती रहती है. जिसमेें किसी भी प्रकार की शिकायतें नहीं रहती . हमें किसी भी प्रकार के पीएफ तथा ईएसआईसीस की सुविधा मुहैया नहीं है. बावजूद इसके महावितरण कंपनी द्बारा दिए गये कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जाता है. अब संपूर्ण राज्य में प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे है. राज्य में मीटर रीडिंग का काम करनेवाले 16 हजार कर्मचारी है. जो अब बेरोजगार होंगे. उनके साथ उनका परिवार यानि 80 हजार लोगों पर भूखमरी की नौबत आयेगी. उन्हें अब आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा. प्रीपेड के कारण अब हमें किसी भी प्रकार का रोजगार प्राप्त नहीं होगा. फिर भी हमें किस प्रकार का रोजगार प्राप्त हो सकता है . इसकी जानकारी 30 जून को दी जाए, ऐसा अनुरोध किया है. अगर शासन प्रीपेड मीटर लगाना चाहती है और मीटर रीडर को किसी भी प्रकार का रोजगार देने से इंकार करती है तो हमें आत्महत्या की अनुमति प्रदान करें, ऐसी मांग उन्होंने की है.

ज्ञापन सौपते समय योगेश मानके, पवन मोरे, नीलेश गोरडे, मिनाज शहा, समीर शहा, उमेश राउत, ऋषिकेश शिंदे, पंकज इंगले, रफिक शहा, सतीश राउत, केतन राउत, धनंजय ढोमणे, सागर बेलसरे, पवन राठोड, सुनील किरणे, शे. निसार, हरिदास मते, नियाज अहमद, फारख खान, दामोदर पुंड, दिलीप मेश्राम, राहिल अनवर, शहजाद बेग, उमेश, शेख फारूल, आतीफ, शेख हारून, राजू बडगे के साथ अन्य शामिल है.

 

Related Articles

Back to top button