अमरावती

अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई के लिए ठेकेदार की नियुक्ति

बाजार व परवाना विभाग के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया

अमरावती/दि.5– अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में बडी संख्या में लगने वाले अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने के लिए निजी ठेकेदार की नियुक्ति करने का निर्णय मनपा प्रशासन द्बारा लिया गया है. बाजार व परवाना विभाग के माध्यम से संबंधित ठेकेदार की नियुक्ति की जाएगी. अभी संबंधित टेंडर के रेट व कालमार्यादा निश्चित करने पर मंथन शुरु रहने की जानकारी मनपा प्रशासन ने दी.
विज्ञापन शुल्क वसूली पर बैन रहने से मनपा का विज्ञापन शुल्क से होने वाली आय बंद हो गई. इससे पहले शहर के अलग-अलग जगहों पर किसी भी तरह के फ्लैक्स लगाने के लिए मनपा की अनुमति लेनी पडती थी. लेकिन अब सभी प्रकार का विज्ञापन शुल्क बंद कर दिये जाने से होर्डिंग्स लगाने वाले कहीं पर भी अपने होर्डिंग्स लगा रहे है. बाजार व परवाना विभाग के नियमों को ताक पे रखकर धोकादायक पद्धति से फ्लैक्स व बैनर लगाने से सडक हादसोें को बढावा मिला है. लेकिन अब मनपा प्रशासन ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की भूमिका ली है. जिसके तहत बाजार व परवाना विभाग के निष्कर्षों की पूतर्ता नहीं करने वाले होर्डिंग्स को अवैध करार देकर इस पर कार्रवाई की जाएगी. सार्वजनिक रास्ता, फूटपाथ पर होर्डिंग्स लगाने की मनायी है. इसी प्रकार जिस इमारत पर संबंधित होर्डिंग्स लगाया जा रहा है, उस इमारत मालिक से एनओसी व स्ट्रक्चरल ऑडिट पूर्ण करने के निकर्ष जांचे जाएंगे. बाजार व परवाना विभाग के पास मनुष्यबल का अभाव रहने से निजी ठेकेदार को यह काम सौंपने का फैसला मनपा प्रशासन ने किया है.

Related Articles

Back to top button