अमरावतीमहाराष्ट्र

अपनी मनमर्जी से ठेकेदार कर रहे सडक निर्माण का कार्य

तीन साल में 6 किमी का भी नहीं हो पाया काम

* नागरिकों को हो रही परेशानी
चांदूर रेल्वे/दि.13- चांदूर रेल्वे से कारला, मार्डी यह मार्ग 18 किलोमीटर का है. इस मार्ग के 6 किमी का काम पिछले दो साल से जारी है. काम की अवधि समाप्त होने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा अभी तक रोड का काम केवल 30 प्रतिशत ही किया गया. ठेकेदार द्वारा मनमर्जी अनुसार काम किए जाने के आगे स्थानिय लोक निर्माण विभाग भी हतबल नजर आ रहा है. तो वहीं इस मार्ग पर बसे गांव के आम नागरिकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही.

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए आठ बार नोटिस जारी किया गया, तथा दंड भी किया गया, बावजूद इसके संबंधित ठेकेदार पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा. चांदूर रेल्वे से कारला, मारडी, रोड की हालत पिछले पंधरा बीस वर्षों से बद से बद्तर हो चुकी है. सडक पर गड्ढे या गड्ढे में सडक जैसा हाल इस मार्ग का है. जनप्रतिनिधियों ने भी इस रोड की इतने वर्षों में दशा नहीं समझी. इस मार्ग पर बसे गांवों को तहसील तथा जिले से जोड़ने वाला यह एक में मार्ग है. जनता की बार-बार मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा कारला से मारडी तक 6 किमी का काम ठेकेदार द्वारा 29 दिसंबर 2021 से शुरू किया गया, जिसकी काम समाप्ति होने की अवधि 1 वर्ष की थी,लेकिन 3 वर्ष हो जाने के बावजूद भी इस मार्ग का काम केवल 30 प्रतिशत ही हो पाया. लोक निर्माण विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए आठ बार नोटिस जारी किया गया, तथा दंड तक दिया गया, लेकिन ठेकेदार अभी भी रोड का काम अपनी मर्जी से कर रहा है. इस रोड पर बसे गांव के नागरिकों ने ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डालने की कई बार संबंधित विभाग से मौखिक मांग की.

Related Articles

Back to top button