अमरावतीमुख्य समाचार

लोक निर्माण के ठेकेदारों ने किया धरना आंदोलन

विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर किये गये तीव्र प्रदर्शन

अमरावती/दि.14– अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर अमरावती जिला कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन तथा विदर्भ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज 14 मार्च की सुबह 11.30 शाम 6 बजे के दौरान सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही संगठन की तहसील ईकाईयों ने जिले की अलग-अलग तहसीलों में स्थित पीडब्ल्यूडी के उपविभागीय कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
इस आंदोलन के दौरान ठेकेदारों द्वारा मांग की गई कि, उनके प्रलंबित देयकों का आगामी 31 मार्च से पहले शत-प्रतिशत भूगतान किया जाये और इसमें पुराने प्रलंबित देयकों का भी समावेश किया जाये. निविदा प्रक्रिया में परफॉरर्मेन्स सिक्युरिटी डिपॉझिट, बीड कैपेसिटी, प्राईस वेरिएशन क्लॉज तथा वर्क इन्शुरन्स से संबंधित मांगों को 31 मार्च से पहले मंजूर किया जाये. स्टील, सिमेंट, डांबर, डीजल सहित अन्य साहित्य में हुई जबर्दस्त दरवृध्दि के चलते फिलहाल जारी कामों में हो रहे नुकसान की भरपाई दी जाये. सुशिक्षित बेरोजगार अभियंताओं व सामान्य ठेकेदारों को मजूर सहकारी संस्था की तरह 10 लाख रूपयों तक के काम सरल पध्दति से दिये जाये.
इस आंदोलन में अमरावती डिस्ट्रीक्ट कॉन्ट्रैक्टर एसो. के अध्यक्ष प्रकाश राउत, सचिव सुनील खांडे व कोषाध्यक्ष गजानन लडके तथा विदर्भ कॉन्ट्रैक्टर एसो. के अध्यक्ष नितीन डहाके सहित गोपाल राठी, राजेश अटल, विनोद चांडक, श्याम गुल्हाने, राहुल कावरे, अनंत मालधुरे, प्रकाश जाधव, अमर भेरडे, संजय राठी, नरेद्र हापुरका, प्रदीप चढ्ढा, प्रमोद पिंपले, अभिजीत गावंडे, प्रतिक खेरडे, प्रेमराज कुचे, रोहित देशमुख, प्रभाकर गुल्हाने, शेख वसीम, प्रविण सोबितकर, नंदकिशोर गांधी, अजय मोडक, राहुल प्रधान व विशाल टोके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button