अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठेकेदारों ने पीडब्ल्यूडी के सामने दिया धरना

प्रलंबित बिलों के तुरंत भुगतान की उठाई मांग

अमरावती /दि. 18- अपने द्वारा ठेके पर किए गए सरकारी कामों का भुगतान अदा किए जाने की मांग को लेकर अमरावती जिला ठेकेदार संगठन द्वारा आज स्थानीय सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के समक्ष एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया. अधीक्षक अभियंता कार्यालय के सामने यह धरना आंदोलन करते हुए ठेकेदारों ने चेतावनी दी कि, यदि अगले दो दिनों के भीतर ठेकेदारों को उनके बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो ठेकेदारों द्वारा 21 फरवरी को पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता का उनके ही कार्यालय में घेराव किया जाएगा.
इस समय ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि, सरकारी विकास कामों को पूरा करने के लंबे समय बाद सरकार ने औसत रुप से केवल 5 फीसद रकम वितरित की है. जो बेहद कम है और इस रकम के जरिए ठेकेदारों का काम नहीं चल सकता व सिर पर रहनेवाला कर्ज भी चुकता नहीं हो सकता. ऐसे में ठेकेदारों को उनका पूरा बकाया भुगतान मिलना चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय जिला ठेकेदार संगठन के अध्यक्ष गजानन लकडे, सचिव रवींद्र गुुल्हाने, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी तथा विनोद चांडक, नितिन डहाके, प्रवीण सोईतकर, सुनील खांडे, प्रवीण बाजड, अविनाश गुल्हाने, प्रशांत बाजड, मंगेश कडू, अनुराग लड्ढा, वैभव गावंडे, प्रदीप चड्ढा, अभिषेक गावंडे, प्रमोद पिंपले, अतुल टिंगणे, वाशिम खान, इमरान खान, अनिस अहमद, राजेंद्र अंबुलकर, राजेश त्रिपाठी, राजेश अट्टल, नितिन खेरडे, गिरीश जालान, नीलेश चौरसिया, प्रदीप अजमेरे, शिवचरण राठोड, गजानन रुद्रकार, नरेंद्र दापूरकर, निशांत लकडे, नितिन शेलूकर, दयाशंकर केशरवानी, प्रमोद काकडे, प्रेमराज कुचे, प्रकाश राऊत, प्रवीण शेलूकर, नंदकिशोर गांधी, संजयमणि तिवारी, अमोल कालमेघ, राजेंद्र बरडीया, गिरणीकर अनेकों ठेकेदार उपस्थित थे.

Back to top button